स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग में आज लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। मैच बेंगलुरु में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। LSG और RCB पिछले साल दो बार आमने-सामने हुए थे, जिसमें दोनों बार RCB को जीत मिली थी।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स पर भी नजर डालेंगे-
सीजन में बेंगलुरु का तीसरा मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इस सीजन में यह तीसरा मुकाबला होगा। टीम को एक मुकाबले में जीत और एक में हार मिली है। उसने पहले मैच में मुंबई को हराया था। वहीं दूसरे मैच में कोलकाता से हार मिली थी।
बेंगलुरु के खिलाफ टीम के 4 विदेशी फाफ डु प्लेसिस, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल और डेविड विली हो सकते हैं। इनके अलावा विराट कोहली, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज भी टीम को पूरा सहयोग कर रहे हैं।
लखनऊ का चौथा मैच होगा
लखनऊ सुपरजायंट्स का इस सीजन में यह चौथा मुकाबला होगा। टीम को दो मुकाबले में जीत और एक में हार मिली है। उसने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। वहीं दूसरे मैच में चेन्नई से हार मिली थी, और तीसरे मुकाबले में उसने हैदराबाद को हराया था।
बेंगलुरु के खिलाफ टीम के 4 विदेशी काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस और मार्क वुड हो सकते हैं। इनके अलावा केएल राहुल, रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
बेंगलुरु के खिलाफ अब तक नहीं जीती लखनऊ टीम
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स का यह लीग में दूसरा ही सीजन है। पहले सीजन में टीम ने सभी को चौंकाते हुए क्वालिफायर तक का सफर तय किया था। तब दोनों टीमें 2 बार भिड़ी थीं। उन दोनों मुकाबलों में बेंगलुरु को जीत मिली थी।
पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ने अब तक 101 IPL मैचों की मेजबानी की है। सीमित ओवरों के क्रिकेट में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होती है। बाउंड्री होने के कारण यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन है। हालांकि यहां स्पिन गेंदबाज भी अहम भूमिका निभाते हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है।
वेदर कंडीशन
मैच के दिन बेंगलुरु का मौसम साफ रहेगा, गर्म रहने की उम्मीद है। बेंगलुरु में सोमवार का टेम्परेचर 34 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की आशंका नहीं है।
दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा और आकाश दीप।
इम्पैक्ट प्लेयर: अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई।
लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, रोमारियो शेफर्ड/मार्क वुड , क्विंटन डी कॉक, क्रुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी, आवेश खान।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.