IPL LIVE अपडेट्स: मयंक अग्रवाल होंगे पंजाब किंग्स के कप्तान, जल्द हो सकता है ऐलान; 12 करोड़ में टीम ने किया था रिटेन
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब किंग्स ने IPL 2022 के लिए मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ देकर रिटेन किया था। अब इस भारतीय बल्लेबाज को पंजाब किंग्स कप्तान बनाया जा सकता है। जल्द ही फ्रेंचाइजी इसकी घोषणा करेगी। मयंक 2018 से ही इस टीम का हिस्सा हैं। केएल राहुल जब कप्तान थे तब कुछ मैचों में उनकी गैरमौजूदगी में मयंक ने पंजाब की कप्तानी भी की थी। PTI से फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने बात कर बताया कि पूरी संभावना है कि मयंक ही टीम के कप्तान होंगे। इस सप्ताह के आखिर तक ऐलान हो जाएगा। बता दें कि पंजाब ने अब तक एक बार भी IPL का खिताब अपने नाम नहीं किया है।पिछले सीजन टीम के कप्तान केएल राहुल थे। जो अब लखनऊ टीम का हिस्सा होंगे।
आज की अन्य बड़ी खबरें-
दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदी एक और टीम
आईपीएल ऑक्शन 2022 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम।
दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर जीएमआर ग्रुप ने भी UAE में होने वाले टी-20 लीग में एक टीम खरीद ली है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर जीएमआर ग्रुप के टूर्नामेंट से जुड़ने की जानकारी दी। ECB ने कहा, ‘भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर की दिग्गज, GMR ग्रुप ने UAE में होने वाली टी-20 लीग के लिए दुबई फ्रेंचाइजी और टीम उतारने के अधिकार खरीद लिए हैं।’ ECB जून-जुलाई में लीग की शुरुआत करना चाहती है। UAE में लोकल खिलाड़ियों की कमी है। इसलिए टूर्नामेंट काफी हद तक विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर रहेगा। लीग के सभी मैच रात में खेले जाएंगे। अमीरात बोर्ड ने टूर्नामेंट के मीडिया अधिकार पहले ही 120 मिलियन अमेरिकी डॉलर में 10 साल के लिए बेच दिए हैं।
26 मार्च से होगी IPL की शुरुआत, लीग स्टेज के 55 मैच मुंबई और 15 पुणे में, गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लगेगी मुहर
2022 के आईपीएल ऑक्शन के दौरान आईपीएल की ट्रॉफी।
IPL सीजन 15 के मुकाबले मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं। IPL गवर्निंग काउंसिल की गुरुवार को होने वाली बैठक में इस फैसले पर मुहर लग सकती है। माना जा रहा है कि मुंबई में सबसे ज्यादा 55 मुकाबले खेले जाएंगे। 15 मैच पुणे में और 4 मैच अहमदाबाद में होंगे। प्ले ऑफ और फाइनल के लिए अभी वेन्यू तय नहीं है। अहमदाबाद इन मैचों को होस्ट करने के लिए रेस में सबसे आगे है।
मुंबई में वानखेड़े, डीवाई पाटील और ब्रेबोर्न स्टेडियम में मैच होंगे। पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे। सभी 10 टीमों को वानखेड़े और डीवाई पाटील स्टेडियम में चार-चार मैच मिलेंगे। वहीं, तीन-तीन मैच ब्रेबोर्न और MCA स्टेडियम में मिलेंगे। फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.