IPL LIVE UPDATE: लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका, चोट के कारण मार्क वुड टूर्नामेंट बाहर; 7.5 करोड़ में टीम ने खरीदा था
मुंबई15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)शुरू होने से पहले ही नई टीम लखनऊ जायंट्स के लिए बुरी खबर है कि उनके गेंदबाज मार्क वुड चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दरअसल मार्कवुड अभी वेस्टइंडीज टूर पर नेशनल टीम के साथ हैं। एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए, उनके दाएं हाथ की कोहनी में सूजन आई गई है।
चोट की वजह से वुड ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में आगे गेंदबाजी भी नहीं की है। माना जा रहा है कि उनकी यही चोट जोफ्रा आर्चर की तरह है। जोफ्रा आर्चर को भी कोहनी में सूजन की शिकायत हुई थी। जिसके बाद कोहनी के दो ऑपरेशन हो चुके हैं। वह 2021 से ही क्रिकेट से दूर हैं।
ऑक्शन में लखनऊ ने 7.5 करोड़ में खरीदा था
मार्क वुड को IPLमेगा ऑक्शन में 7.5 करोड़ रुपये की रकम देकर लखनऊ जायंट्स ने खरीदा था। IPL के 15वें सीजन में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले से मौजूद 8 टीमों के अलावा लखनऊ जायंट्स और गुजरात लायंस पहली बार भाग ले रहे हैं। मार्क वुड ने आईपीएल में अब-तक सिर्फ एक मैच ही खेला है. साल 2018 में वुड सीएसके का हिस्सा थे.
इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी बायो बबल की वजह से हो चुके हैं बाहर
मार्क वुड IPLके 15वें सीजन से बाहर होने वाले इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी हो सकते हैं। इससे पहले जेसन रॉयल और एलेक्स हेल्स बायो-बबल की वजह से पहले ही अपना नाम वापस ले चुके हैं। हालांकि हेल्स एंड रॉय के विपरीत मार्क चोट की वजह से बाहर हुए हैं। जेसनरॉय गुजरात लायंस टीम के हिस्सा हैं, जबकि एलेक्स हेल्थ्स कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के हिस्सा हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.