IPL क्वालिफायर-1 में आज CSK v/s GT: गुजरात से अब तक नहीं जीती चेन्नई, चेपॉक में पहली बार आमना-सामना; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL Qualifier CSK Vs GT IPL LIVE Score Update; MS Dhoni Ravindra Jadeja Hardik Pandya | CSK Vs GT Playing 11
चेन्नई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन के क्वालिफायर-1 में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। लीग इतिहास के प्लेऑफ में पहली बार दोनों टीमें एक-दूसरे का सामना करेंगी।
गुजरात का यह दूसरा ही सीजन है। पिछले साल टीम चैंपियन बनी थी, लेकिन चेन्नई ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। हालांकि CSK ने ओवरऑल 12वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई है।
क्वॉलिफायर-1 में जीतने वाली टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। वहीं हारने वाली टीम के पास फाइनल तक पहुंचने के लिए एक और मौका होगा। उसे एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम के खिलाफ क्वालिफायर-2 में एंट्री मिलेगी।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में फॉर्म, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे...
कॉन्वे-गायकवाड चले तो रन बरसाएगी CSK
चेन्नई को इस सीजन अब तक खेले गए 14 मैचों में से आठ में जीत और पांच में हार मिली। वहीं एक मैच बारिश के कारण रद्द रहा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई 17 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही। टीम के ओपनर डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड ने इस सीजन 688 रन पार्टनरशिप में बनाए हैं। ऐसे में अगर आज दोनों चले तो टीम बड़ा स्कोर बना सकती है।
गुजरात के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, मथिशा पथिराना और महीश तीक्षणा हो सकते हैं। इनके अलावा ऋतुराज गायकवाड, तुषार देशपांडे और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं।
चेज करना गुजरात की ताकत
गुजरात को इस सीजन अब तक खेले गए 14 मैचों में से 10 में जीत और केवल चार में हार मिली। हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने शानदार प्रदर्शन किया और 20 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर फिनिश किया। टीम ने सीजन के 10 में से 6 मैच चेज करते हुए जीते। चेज करते हुए इस सीजन उन्होंने 75% मुकाबले जीते हैं, ऐसे में टीम चेन्नई के खिलाफ भी चेज ही करना चाहेगी।
CSK के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेविड मिलर, राशिद खान, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ और दासुन शनाका में से हो सकते हैं। इनके अलावा मोहम्मद शमी, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
ऑलराउंडर शनाका ने इस सीजन केवल दो मैच खेले हैं। लेकिन टीम उनके अनुभव के लिए उन्हें प्लेइंग-11 में रखती है। अगर वे बाहर रहें तो प्लेइंग-11 में साई सुदर्शन, शिवम मावी या अभिनव मनोहर में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
हेड टु हेड में चेन्नई पर गुजरात भारी
हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। तीनों बार गुजरात को जीत मिली। ये मुकाबले ब्रेबोर्न, वानखेड़े और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए। वहीं चेपॉक स्टेडियम में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
पिच रिपोर्ट
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है, लेकिन सीजन के शुरुआती मैचों में यहां 200 से ज्यादा रन भी बने। पिछले कुछ मैचों में जरूर स्कोरिंग रेट स्लो हुआ है। ऐसे में आज भी स्पिन पिच देखने को मिल सकती है।
इस सीजन चेपॉक कुल सात मैच खेले जा गए। जिनमें चेन्नई को चार में जीत और तीन में हार मिली। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को तीन बार और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को चार बार जीत मिली।
वेदर कंडीशन
चेन्नई में मंगलवार को मौसम साफ रहेगा, दिन में काफी गर्मी रहेगी। बारिश की संभावना नहीं है। मंगलवार का टेम्परेचर 29 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
प्लेऑफ में टीम की पॉसिबल प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीश पथिराना और महीश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अंबाती रायडु, मिचेल सैंटनर, राजवर्धन हंगरगेकर, शेख रशीद और आकाश सिंह।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन/शिवम मावी, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद, यश दयाल और मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : विजय शंकर, दासुन शनाका, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ और अभिनव मनोहर।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.