IPL में आज CSK v/s RCB: बेंगलुरु के मैदान पर दोनों टीमों का प्रदर्शन बराबरी का रहा; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
बेंगलुरु41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। दोनों टीमों के बीच यहां नौ मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई और बेंगलुरु ने चार-चार मुकाबले जीते हैं, और एक मैच नो रिजल्ट रहा है।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में फॉर्म, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
CSK का पांचवां मैच होगा
CSK का इस सीजन में यह पांचवां मैच होगा। उसे पिछले चार मैचों में दो में हार और दो में जीत मिली है। बेंगलुरु के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, मिचेल सैंटनर और महीश तीक्षणा हो सकते हैं। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
RCB को दो मैचों में जीत दो में हार मिली
RCB के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी रही थी। उसे अपने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई को हरया था। वही दूसरे मैच में उसे कोलकाता ने और तीसरे में लखनऊ ने हराया था। चौथे मैच में बेंगलुरु ने दिल्ली को हराया।
चेन्नई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा और वेन पार्नेल हो सकते हैं। इसके अलावा विराट कोहली, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
हेड टु हेड में CSK आगे
दोनों टीमें 2008 के IPL में पहली बार आमने-सामने हुई थीं। तब चेन्नई को जीत मिली थी, ओवरऑल हेड टु हेड रिकॉर्ड में भी चेन्नई आगे है। दोनों के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए। 19 में CSK और 10 में RCB को जीत मिली। एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा।
पिच रिपोर्ट
सालों से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का घरेलू मैदान रहा है। सीमित ओवरों के क्रिकेट में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होती है। हालांकि यहां स्पिन गेंदबाज खासकर लेग स्पिनर अहम भूमिका निभाते हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिल सकती है।
वेदर कंडीशन
मैच के दिन बेंगलुरु का मौसम गर्म रहने की उम्मीद है। बेंगलुरु में सोमवार का टेम्परेचर 35 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, मिचेल सैंटनर, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर: अंबाती रायुडु, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद और राजवर्धन हंगरगेकर।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल और सुयश प्रभुदेसाई।
इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैशाक, डेविड विली, आकाश दीप, करण शर्मा और अनुज रावत।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.