IPL में आज का दूसरा मैच DC vs PBKS: पंजाब के खिलाफ लगातार 5वीं जीत दर्ज करने उतरेगी दिल्ली; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज फिर डबल हेडर डे है। दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होगा, जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। अगर दिल्ली इस मुकाबले को जीत लेती है तो यह टीम की पंजाब पर लगातार 5वीं जीत होगी। पंजाब को दिल्ली के खिलाफ आखिरी जीत साल 2020 में मिली थी।
वहीं दिन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (CSK) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच होगा, जो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर बाद 3:30 बजे से शुरू होगा।
आगे स्टोरी में हम दूसरे मैच की दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे।
पॉइंट्स टेबल में दिल्ली सबसे नीचे
दिल्ली ने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं, इनमें उसे केवल चार में जीत मिल सकी, टीम ने 7 मैच हारे हैं। 10 टीमों के पॉइंट्स टेबल में टीम 8 अंक के साथ सबसे निचले पायदान पर है।
हैदराबाद के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट, मिचेल मार्श और राइली रूसो हो सकते हैं। इनके अलावा ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
पंजाब की टीम 11 में से 5 मैच जीती
पंजाब को इस सीजन में अब तक खेले गए 11 मैचों में 5 में जीत और 6 में हार मिली है। टीम के पास फिलहाल 10 पॉइंट्स हैं। दिल्ली के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी नाथन एलिस, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन हो सकते हैं। इनके अलावा शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह और अर्शदीप सिंह जैसे बड़े खिलाड़ी टीम में शामिल हैं।
हेड टु हेड में दोनों टीमें बराबर
हेड टु हेड की बात करें तो दिल्ली और पंजाब के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिनमें दोनों ही टीमों को 15-15 मुकाबलों में जीत मिली।
पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को बहुत रास आती है। गेंदबाज अच्छी लाइन-लेंथ से प्रभाव डाल सकते हैं। स्पिनर्स यहां अहम भूमिका निभा सकते हैं।
वेदर कंडीशन
दिल्ली में शनिवार का मौसम काफी गर्म रहने वाला है। दिन का टैम्परेचर 27 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, मनीष पांडे, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद और ईशांत शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : मुकेश कुमार, दुबे, अभिषेक पोरेल और चेतन सकरिया।
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे/मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर : कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, सिकंदर रजा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.