IPL15 में आज खेलेगा अंबाला का वैभव अरोड़ा: परिवार घर पर ही शाम 7.30 बजे देखेगा मैच; छोटा भाई नमन बोला- बस गेंदबाजी का मौका मिले
- Hindi News
- Local
- Haryana
- The Family Will Watch The Match At Home At 7.30 Pm; Younger Brother Said Just Get A Chance To Play
चंडीगढ़44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL-15 में आज पंजाब किंग्स इलेवन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मैच शाम 7.30 बजे है। हरियाणा के अंबाला जिले का वैभव अरोड़ा भी पंजाब किंग्स इलेवन में शामिल हैं। स्विंग गेंदबाज वैभव को खेलते देखने के लिए उसका परिवार पूरा उत्साहित है। छोटे भाई नमन का कहना है कि भाई 9 मार्च को कैंप में हिस्सा लेने के लिए मुंबई चले गए थे।
10 मार्च से कैंप शुरू हो गया था। पूरा परिवार इंतजार में है कि वैभव को खेलने का मौका मिलेगा। मैच शुरू होने से पहले रविवार को वैभव से बात होगी। हमारी तो भगवान से यही दुआ है कि भाई को खेलने का अवसर मिले और वह अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें। मां ममता अरोड़ा तो वैभव के कैरियर को लेकर हर समय भगवान से प्रार्थना ही करती रहती हैं।
वैभव को एयरपोर्ट छोड़ने जाते हुए परिवार।
5 से 7 घंटे प्रशिक्षण प्रतिदिन
नमन ने बताया कि आईपीएल को लेकर चल रहे प्रशिक्षण कैंप में प्रतिदिन 5 से 7 घंटे की प्रैक्टिस होती है। यदि वैभव जल्दी फ्री हो जाए तो बात होती है, परंतु भ्राई अकसर रात को लेट हो जाता हैं। भाई से जब भी बात करें तो वह अपनी प्रैक्टिस की बात ही करता है। आईपीएल के मैच पिता गोपाल कृष्ण अरोड़ा और मां ममता अरोड़ा घर पर ही देखेंगे।
दो करोड़ का अनुबंध
आईपीएल में पंजाब किंग्स ने अंबाला के स्विंग गेंदबाज वैभव अरोड़ा के साथ दो करोड़ का अनुबंध किया है। वैभव हिमाचल प्रदेश टीम की ओर से रणजी खेलते हैं। वैभव सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में 6 मैच में 10 विकेट लेकर सिलेक्टर्स की नजर में आए। 2021 में कोलकता नाइट राइडर्स ने 20 लाख बेस प्राइस में खरीदा था।
हालांकि कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वे किंग्स इलेवन के साथ नेट बॉलर के तौर पर जुड़े थे। किंग्स मैनेजमेंट उनसे प्रभावित हुई और इस बार उनके साथ अनुबंध किया। वैभव के पिता अंबाला में ही भैंसों का तबेला चलाते हैं और मां गृहिणी है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.