ISSF वर्ल्ड कप का आखिरी दिन: भारत की सामरा कौर ने जीता ब्राॅन्ज, 7 मेडल के साथ भारत पाॅइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर
भोपाल19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मैच के बाद पोडियम पर सामरा कौर (दांए)
इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) वर्ल्ड कप के पांचवें दिन आज 50 मीटर रायफल 3 पोजीशन विमेन और 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल मेन के मुकाबले हुए। इवेंट में कुल 38 खिलाड़ी शामिल हुए।
रविवार को दोनों रांउड में दुनिया भर के 68 खिलाड़ियों सहित 9 भारतीयों ने निशाना लगाया। आखिरी दिन भारत के खाते में एक ब्राॅन्ज आया। भारत की सिफ्ट कौर सामरा ने यह मेडल जीता। उन्होंने रैंकिंग मैच में कुल 403.9 पाॅइंट्स हासिल किए। सामरा ने नीलिंग में 102.2, प्रोन में 103.4 और स्टेंडिंग में 198.3 पाॅइंट्स हासिल किए।
इवेंट के फाइनल मैच में चीन की जहांग किओंगोयूए ने गोल्ड और चेक रिपब्लिक की ऐनेता बरबकोवा ने सिल्वर जीता।
शनिवार को 25 मीटर पिस्टल वुमन फाइनल में मनु भाकेर ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था। वर्ल्ड कप में भारत के मेडल की संख्या 7 हुई, जिसमें 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। भारत ओवरऑल मेडल टैली में चीन के बाद दूसरे पायदान पर रहा।
इन देशों के खिलाड़ीयों ने लिया भाग
50 मीटर रायफल 3 पोजीशन वुमन और 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल मेन में भारत, श्रीलंका, मेक्सिको, कोरिया, कजाकिस्तान, बंगलादेश, जापान, हंगरी, स्विटजरलैंड, यूएसए, डेनमार्क, चेकिया, इजराइज, उज्बेकिस्तान, लिथोनिया, ब्राजील, फ्रांस के प्लेयर्स ने हिस्सा लिया।
25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल मेन में भारत के इन खिलाड़ियों ने भाग लिया था
विजयवीर सिधु ,अनीश, मंदीप सिंह, भावेश शेखावत और अंकुर गोयल।
50 मीटर रायफल 3 पोजीशन वुमन में भारत के इन खिलाड़ियों ने भाग लिया था
मुदगिल अंजुम, सामरा कौर, मनिनि कौशिक और आशी चौकसे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.