LIVE मैच के दौरान स्टार बॉक्सर की मौत: आज तक एक भी नॉक आउट मुकाबला नहीं हारे थे मूसा यमक, रिंग में आया हार्ट अटैक
स्पोर्टस डेस्क6 मिनट पहले
तुर्की के 38 साल के स्टार बॉक्सर मूसा यमक की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। शनिवार को न्यूयार्क में हमजा वडेंरा के खिलाफ उनका मैच चल रहा था। इसी मैच के दौरान तीसरे राउंड में वो अचानक बेहोश हो गए थे।
तुर्की के अधिकारी हसन तुरान ने उनके निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘हमने अपने हमवतन मूसा अस्कान यमक को खो दिया, जो अलुक्रा के एक मुक्केबाज थे। मूसा ने कम उम्र में यूरोपीय और एशियाई चैंपियनशिप अपने नाम की थी। मूसा यमक और हमजा वांडेरा का मुकाबला लाइव चल रहा था। इस दौरान मैच के तीसरे राउंड के शुरू होने से कुछ देर पहले यमक रिंग में गिर गए।
इससे पहले उन्हें दूसरे दौर में वांडेरा से एक जबरदस्त हिट मिली थी। इस दौरान रिंग में वह कुछ देर होश हवास खो बैठे थे और लड़खड़ाने लगे थे। उन्हें इस दुर्घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत लेट हो चुकी थी। डॉक्टरों ने शुरूआती उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कभी नहीं हारे नॉक आउट मुकाबला
मूसा आज तक कोई भी नॉक आउट मैच नहीं हारे थे। उनका रिकार्ड 8-0 का रहा है। साल 2017 में मूसा पेशेवर बॉक्सर बने थे, लेकिन उन्हें पहचान साल 2021 में इंटरनेशनल चैंपियन बनने के बाद मिली थी।
रूसी बॉक्सर भी हारे थे जिंदगी की जंग
पिछले साल 26 दिसंबर को लाइव मैच के दौरान अरेस्ट सहक्यान के सिर में चोट आई थी।
पिछले साल 26 दिसंबर को रिंग में इगोर सेमरनिन के खिलाफ मुकाबले में अरेस्ट सहक्यान के सिर में चोट लगने के बाद वो नॉक आउट हो गए थे। चोट इतनी गहरी थी कि वह कोमा में चले गए। घटना के 10 दिन उनकी दुखद मौत हो गई थी।
उस मुकाबले में आठवें राउंड में प्रतिद्वंद्वी ने दाईं ओर से एक सटीक शॉट मारा था, जिसके बाद सहक्यान कैनवास पर गिर पड़े थे। सिर्फ 26 साल के बॉक्सर को इसके बाद रिंग से सीधे अस्पताल ले जाया गया था। रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेमरनिन के मुक्के से सहक्यान के सिर में भारी चोट आई थी, जिसकी आपातकालीन सर्जरी करनी पड़ी थी। लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.