LSG vs MI फैंटेसी 11 गाइड: 136 है राहुल का IPL करियर स्ट्राइक रेट, 153 की स्ट्राइक रेट से सूर्यकुमार यादव के 232 रन
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 Mumbai Indians Vs Lucknow Super Giants Playing 11 Today’s Match; Dream11 Prediction, Players List
मुंबई3 मिनट पहले
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें शाम 7:30 बजे से आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों में हार्ड हिटिंग बल्लेबाजों की भरमार है। लगातार 7 मुकाबले हार चुकी मुंबई के बल्लेबाज आज बगैर किसी दबाव के खुलकर बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे।
दूसरी तरफ केएल राहुल की लखनऊ बेहतरीन फॉर्म में दिखाई पड़ रही है। बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक, हर खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत दे रहा है। आइए जानने का प्रयास करते हैं कि आज के मैच में कौन से खिलाड़ी टीम के लिए बढ़िया परफॉर्म कर सकते हैं।
विकेटकीपर
केएल राहुल और ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर फैंटेसी पॉइंट्स की लिहाज से अपनी टीम में चुन सकते हैं। 0 पर बोल्ड होने के बाद अगले मुकाबले में शतक ठोक कर केएल राहुल ने तमाम आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
ईशान के साथ पिछले सीजन में देखा गया था कि हाई प्रेशर सिचुएशन में उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग की थी। इस मुकाबले में भी परिस्थिति कुछ वैसी ही है, जहां ईशान किशन का बल्ला पूरे शबाब में नजर आ सकता है।
बैटर
सूर्यकुमार यादव ,तिलक वर्मा, दीपक हुड्डा और डेवाल्ड ब्रेविस अगर आपकी फैंटेसी टीम में बल्लेबाजों के रूप में शामिल होते हैं तो उनकी रनवर्षा आपके लिए धनवर्षा करा सकती है। सूर्या मुंबई की फ्लॉप बल्लेबाजी में भी हिट रहे हैं। जिस तरीके से उन्होंने चोट के बाद वापसी की और एफर्टलेस छक्के जड़े, वह सूर्या के बैटिंग कॉन्फिडेंस को और बढ़ाएगा। तिलक वर्मा मिडिल ऑर्डर में कुछ अच्छी पारियां खेल चुके हैं। पिछले मैच में भी उन्होंने चेन्नई के खिलाफ मुश्किल स्थिति में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी।
टीम इंडिया का हिस्सा बनने के बाद से आईपीएल में दीपक हुड्डा की लय बेहतरीन रही है। ओपनिंग मैच में ही उन्होंने गुजरात के खिलाफ 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी टीम को संकट से बाहर निकाला था। आज भी दीपक की रोशनी में लखनऊ की टीम जीत का सफर तय कर सकती है। 112 मीटर का विशालकाय छक्का जड़ कर सुर्खियों में आने वाले जूनियर एबी यानी डेवाल्ड ब्रेविस का जलवा फिर एकबार देखने को मिल सकता है।
ऑलराउंडर
जेसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस ऑलराउंडर्स के रूप में पॉइंट्स दिला सकते हैं। लंबे कद के साथ स्लोअर बाउंसर्स के लिए मशहूर होल्डर लाजवाब बॉलिंग कर रहे हैं। वह मुश्किल हालात में भी बैटिंग करते हुए आसानी से बाउंड्री क्लियर कर सकते हैं। स्टोइनिस दम-खम से बॉलिंग के अलावा तगड़े छक्के उड़ाने के लिए जाने जाते हैं। उनका जलवा फिर एकबार देखने को मिल सकता है।
बॉलर
आवेश खान, जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई की तिकड़ी बॉलिंग में विकेट्स झटक कर आपको फैंटेसी पॉइंट्स जीतने का मौका दे सकती है। आवेश लखनऊ के स्ट्राइक बॉलर के रूप में लगातार मुकाबले का परिवेश बदल रहे हैं। इस सीजन 7 मुकाबलों में 11 विकेट्स उन्होंने अपने नाम किए हैं।
बूम-बूम बुमराह शुरुआती नाकामी से उबर कर विकेट टेकिंग यॉर्कर करते दिखाई पड़ रहे हैं। रवि बिश्नोई लखनऊ की स्पिन डिपार्टमेंट की कमान संभाल रहे हैं। मुंबई के खिलाफ वह महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट निकाल सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.