LSG vs RCB फैंटेसी 11 गाइड: मुंबई के खिलाफ राहुल ने जड़ा था नाबाद शतक, वानिंदु हसरंगा ने लिए 6 मुकाबलों में 11 विकेट
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 Lucknow Super Giants Vs Royal Challengers Bangalore Playing 11 Today’s Match; Dream11 Prediction, Players List
2 मिनट पहले
IPL 15 का 31वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने 6- 6 मुकाबले खेले हैं और 4 मैच जीते हैं। केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बेहद आक्रामक तरीके से खेल रही है। दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स ने भी दिल्ली को करीबी मुकाबले में परास्त किया है।
विकेटकीपर
केएल राहुल और दिनेश कार्तिक का इस सीजन परफॉर्मेंस बताता है कि उन पर भरोसा किया जा सकता है। केएल राहुल ने जिस तरीके से 0 पर आउट होने के बाद अगले मैच में शतक लगा कर अपने दोनों कान बंद किए, वह उनके कॉन्फिडेंस लेवल को दिखाता है। दिनेश कार्तिक लगातार मुश्किल में फंसी अपनी टीम के लिए आतिशी पारी खेलकर मुकाबले फिनिश कर रहे हैं। विराट कोहली ने भी डीके को अब तक इस सीजन का बेस्ट प्लेयर बताया है। कीपिंग और बैटिंग में डीके काफी पॉइंट्स दिला सकते हैं।
बैटर
फाफ डु प्लेसिस, दीपक हुड्डा और विराट कोहली फैंटेसी टीम के बल्लेबाजों के रूप में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। फाफ के लिए सीजन अच्छा रहा है और उनकी कप्तानी में टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फाफ आज ऊपरी क्रम में तेज बल्लेबाजी कर बेंगलुरु को बेहतर शुरुआत देने का हर संभव प्रयास करेंगे। दीपक हुड्डा लखनऊ के मध्यक्रम की सबसे मजबूत कड़ी के तौर पर उभरे हैं।
उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है। विराट कोहली पिछले मुकाबले में रनआउट हो गए थे, लेकिन उन्होंने जंप की राइट टाइमिंग के साथ ऋषभ पंत का कैच पकड़ कर टीम को मुकाबला जीतने में बड़ी भूमिका निभाई। आज विराट फील्डिंग के अलावा बैटिंग से भी टीम के लिए कंट्रीब्यूट करने की हर संभव कोशिश करेंगे।
ऑलराउंडर
ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद लखनऊ के खिलाफ अपने ऑलराउंड खेल से बेंगलुरु की तरफ मैच का रुख मोड़ने की काबिलियत रखते हैं। मैक्सवेल ने दिल्ली के खिलाफ जिस तरीके से कुलदीप यादव को रिमांड पर लिया, वह मैक्सवेल का फ्रेम ऑफ माइंड बताता है। शाहबाज अहमद इस सीजन की खोज रहे हैं। बड़े-बड़े गेंदबाजों के सामने उनका खेलने का तरीका लाजवाब रहा है। आज भी वह मिडिल ऑर्डर में उम्दा प्रदर्शन कर सकते हैं।
बॉलर
आवेश खान, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई गेंदबाजों के तौर पर विकेट्स चटका रहे हैं। आवेश खान ने 6 मुकाबलों में 11 विकेट झटके हैं और उनकी 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आने वाली लोअर फुल टॉस बल्लेबाजों को लगातार कन्फ्यूज कर रही है। श्रीलंका के सबसे महंगे IPL प्लेयर वानिंदु हसरंगा ने 17.73 के एवरेज से 11 विकेट चटकाए हैं और बेंगलुरु के महत्वपूर्ण गेंदबाज बन कर उभरे हैं।
पिछले साल के पर्पल कैप विनर हर्षल पटेल इस सीजन भी लाजवाब फॉर्म में दिखे हैं। रवि बिश्नोई टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अब लखनऊ के लिए भी बेहतर खेल दिखा रहे हैं। इस मुकाबले में भी उनसे कमाल के प्रदर्शन की उम्मीद हे।
कप्तान के तौर पर केएल राहुल और उपकप्तान के रूप में ग्लेन मैक्सवेल पॉइंट्स दिला सकते हैं।
(यह राय विशेषज्ञों की टीम के द्वारा तैयार की गई है। इसके सटीक होने की कोई गारंटी नहीं है।)
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.