लखनऊ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) आज लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा। मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। क्विंटन डी कॉक से जहां LSG से जुड़ चुके हैं। वहीं SRH में भी कप्तान ऐडन मार्करम, पेसर मार्को यानसेन और विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन भी जुड़ चुके हैं।
आगे स्टोरी में हम इस मैच के फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। साथ भास्कर के टॉप-5 गेमचेंजर प्लेयर्स भी देखेंगे…
विकेटकीपर
विकेटकीपर में तीन ऑप्शन हैं। केएल राहुल, निकोलस पूरन और क्विंटन डी कॉक। इनमें डी कॉक और राहुल को रखना बेस्ट रहेगा।
- राहुल पिछले 2 मैचों में कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन वह IPL सुपरस्टार है और किसी भी मैच में बाजी पलट सकते हैं। पिछले सीजन के 15 मैचों में उन्होंने 616 रन बनाए थे।
- डी कॉक पिचले दिनों साउथ अफ्रीका में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टी-20 शतक बनाकर लौटे हैं। पिछले सीजन उन्होंने 15 मैचों में 508 रन बनाए थे। ऐसे में इस सीजन की शुरुआत भी वह विस्फोटक रूप में कर सकते हैं।
बल्लेबाज
बल्लेबाजो में ऐडन मार्करम, हैरी ब्रूक, काइल मायर्स और मयंक अग्रवाल को चुन सकते हैं।
- मार्करम आक्रामक बैटिंग करने के साथ पारी चलाना भी जानते हैं। टी-20 के शानदार खिलाड़ी हैं, इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का रहता है। वह पिछले दिनों अपनी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को SA20 का चैंपियन बनाने के बाद कॉन्फिडेंस से भरपूर है।
- ब्रूक इंग्लैंड के यंग खिलाडी हैं। SRH ने उन्हें इस साल 8.5 करोड़ रुपए में खरीदा। वह फॉर्म में हैं और इंग्लैंड के लिए कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं। 20 टी-20 में उन्होंने 372 रन बनाए हैं।
- मेयर्स सीजन के 2 ही मैचों में 126 रन बना चुके हैं। बॉलिंग के साथ नई गेंद से 2 ओवर बॉलिंग भी करते हैं।
- मयंक राहुल की तरह टी-20 और IPL के सुपरस्टार है। किसी भी अपने दम पर मैच पलट सकते हैं।
ऑलराउंडर
ऑल राउंडर्स में मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल पंड्या को शामिल करना बेस्ट रहेगा।
- क्रुणाल शानदार गेंदबाज और बल्लेबाज हैं। टीम के लिए नंबर-4 पर बैटिंग करने के साथ 4 ओवर गेंदबाजी भी करते हैं।
- स्टोइनिस स्पीड वैरिएशन करने में माहिर हैं। वह बॉलिंग के साथ बैटिंग में भी कारगर हो सकते हैं।
बॉलर
नटराजन, भुवनेश्वर और रवि बिश्नोई बॉलर्स में बेस्ट चॉइस हो सकते हैं।
- नटराजन स्ट्राइक बॉलर हैं। कमाल की गेंदबाजी करते हैं और राजस्थान के खिलाफ टीम के पहले ही मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए थे।
- भुवनेश्वर टी-20 के स्पेशलिस्ट बॉलर हैं। पावरप्ले के साथ डेथ ओवर्स में भी विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं।
- बिश्नोई शानदार स्पिनर हैं। अब तक 2 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं, लखनऊ के स्लो विकेट पर एक बार फिर 2 से 3 विकेट लेते नजर आ सकते हैं।
किसे कप्तान चुने
कप्तानी के लिए काइल मेयर्स या क्विंटन डी कॉक को चुन सकते हैं। दोनों शानदार बल्लेबाज हैं। उप कप्तान के लिए रवि बिश्नोई या हैरी ब्रूक पर दांव लगाया जा सकता है।
भास्कर गेम चेंजर
डी कॉक स्टोइनिस की जगह LSG में आ सकते हैं। ऐसे में मार्क वुड को चांस मिलेगा, उन्हें टीम में जरूर ही रखना चाहिए। निकोलस पूरन, आवेश खान, आदिल रशीद और फजलहक फारूकी गेमचेंजर प्लेयर हो सकते हैं। आप इन्हें अपनी टीम में चुनकर रिस्क उठा सकते हैं।
नोट: सुझाव हालिया रिकॉर्ड और फॉर्म को देखकर दिए गए हैं। मैच में ये खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करने के साथ खराब भी परफॉर्म कर सकते हैं। टीम बनाने के दौरान फैंटेसी गेम से जुड़े रिस्क को ध्यान में रखें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.