MCC ने किए क्रिकेट नियमों में बदलाव: अब गेंद पर थूक नहीं लगा सकेंगे गेंदबाज, मांकडिंग को भी ऑफिशियल रन आउट माना जाएगा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Now Bowlers Will Not Be Able To Spit On The Ball, Mankading Will Also Be Considered As Official Run Out
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्रिकेट के नियम बनाने वाली मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बुधवार को खेल के कुछ नियमों के बदलाव किए हैं। MCC ने इंटरनेशनल क्रिकेट के नियमों में संशोधन का ऐलान कर दिया है, लेकिन इनको इस साल 1 अक्टूबर के बाद ही लागू किया जाएगा।
खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए गेंद पर सलाइवा लगते हैं।
क्रिकेट लॉ 41.3 – नो सलाइवा
MCC ने अब क्रिकेट में गेंद को चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। पहले इसे केवल कोविड-19 की वजह से लागू किया गया था, लेकिन अब एमसीसी इसे कानून बना रही हैं। खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए पसीने का इस्तेमाल कर रहे थे और यह भी उतना ही प्रभावी था। नया कानून बॉल पर सलाइवा लगाने की अनुमति नहीं देगा। क्योंकि गेंद पर अपनी लार लगाने के लिए खिलाड़ी सुगर वाले प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में लार का उपयोग उसी तरह किया जाएगा जैसे गेंद की स्थिति को बदलने के किसी अन्य अनुचित तरीके से किया जाता है।
लॉ 18 – खिलाड़ी के आउट होने के बाद नया प्लेयर लेगा स्ट्राइक
MCC के नए नियम के मुताबिक किसी भी प्लेयर के आउट हो जाने के बाद मैदान पर आने वाला नया खिलाड़ी ही स्ट्राइक लेगा, भले ही पिछले विकेट से पहले खिलाड़ियों ने स्ट्राइक ही क्यों न बदल ली हो। अभी तक था कि कैच आउट होने से पहले अगर शॉट खेलने वाला खिलाड़ी बॉलिंग एंड पर पहुंच जाता था तो नया बल्लेबाज नॉन स्ट्राइकर एंड पर ही रहता था। अब किसी भी तरह से आउट होने पर नया खिलाड़ी ही स्ट्राइक लेगा।
एमसीसी के सुझाव पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा पहली बार द हंड्रेड लीग में इसका ट्रायल भी किया गया था।
IPL 2019 के दौरान आर अश्विन ने जोस बटलर को मांकड़िग आउट किया था, जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था।
लॉ 38- मांकडिंग पर होगा रन आउट
ICC ने मांकडिंग को लेकर भी बड़ा बदलाव किया गया है। पहले यह क्रिकेट लॉ 41 के अनुसार खेल भावना के खिलाफ माना जाता था, लेकिन अब इस लॉ 38 यानि रन आउट के तहत रखा जाएगा।
लॉ 20.4.2.12 – डेड बॉल
डेड बॉल के नियम में भी चेंज किया गया है। मैच के मैदान में किसी व्यक्ति, जानवर या अन्य वस्तु से किसी भी पक्ष को नुकसान होता है, तो यह डेड बॉल करार दी जाएगी। मैदान पर अचानक से घुस जाने वाले फैंस या अचानक से मैदान पर कुत्ते के आ जाने से कोई खेल पर कोई असर पड़ता है तो अंपायर कॉल करेंगे और डेड बॉल का संकेत देंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.