MI की हार के दोषी पोलार्ड: KKR के सामने अपनी गलती से हुए रनआउट, 11 मुकाबलों में सिर्फ 144 रन बना पाए
मुंबई9 मिनट पहले
कीरोन पोलार्ड का बल्ला लंबे अरसे से नहीं बोल रहा है। उनके खराब प्रदर्शन का ही परिणाम रहा कि आज मुंबई आखिरी पायदान पर मौजूद है। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि कम से कम MI टूर्नामेंट से मुकाबले जीतकर विदाई लेने में कामयाब होगी। अब लगता है कि पोलार्ड किसी भी हाल में ऐसा नहीं होने देंगे।
विकेटों के बीच दौड़ नहीं सके पोलार्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पोलार्ड ने कुमार कार्तिकेय को रन आउट कराया ही, अपनी गलती से खुद भी रन आउट हो गए। पोलार्ड को देख कर ऐसा महसूस हो रहा है कि वह रनिंग बिटवीन द विकेट्स पूरी तरह भूल गए हैं।
मुंबई की टीम उनको प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाकर फेयरवेल देना चाहती है, क्योंकि ऐसे निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनका अगले साल टीम में जगह बना पाना बेहद मुश्किल होगा। पोलार्ड पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। IPL का मौजूदा प्रदर्शन देखते हुए उन्हें अब शायद ही कोई टीम अपने साथ जोड़ना चाहेगी।
मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने भी कह चुके हैं कि पोलार्ड ईमानदारी से स्वीकार करते हैं कि वह टीम के लिए मुकाबले फिनिश नहीं कर पा रहे। ऐसे बयानों के बावजूद पोलार्ड को टीम में लगातार मौका देना यही साबित करता है कि इतने वर्षों तक टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करने के बदले मुंबई पोलार्ड को सम्मानजनक विदाई देना चाहती है।
कोलकाता के लिए उम्मीद की किरण
कोलकाता नाइट राइडर्स की IPL 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कायम है। KKR ने सोमवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 52 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने IPL में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 रन देकर पांच विकेट लिए। हालांकि, मुंबई के बल्लेबाजों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। पूरी टीम 17.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना पाया।
इस नतीजे के बाद KKR के 12 मैचों से 10 पॉइंट्स हो गए हैं और वह टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है। कोलकाता को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए अपने आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे, साथ ही नेट रन रेट के मामले में भी खुद को आगे रखना होगा। मुंबई की टीम पहले ही इस होड़ से बाहर हो चुकी है। टीम 11 मैचों में सिर्फ 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर 10वें और आखिरी स्थान पर है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.