NCA में फिटनेस तलाश रहे बुमराह: नेट्स में 7 ओवर गेंदबाजी की, अगले महीने कुछ अभ्यास मैच भी खेल सकते हैं
स्पोर्ट्स डेस्क19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जसप्रीत बुमराह पिछले साल सितंबर से पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हैं।
वर्ल्ड कप शेड्यूल जारी होने के बाद बेंगलुरु से टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने चोट से तेजी से रिकवर कर रहे हैं, हालांकि वे पूरी तरह कब फिट होंगे, अभी यह कह पाना मुश्किल है। इतना पता चला है कि बुमराह गेंदबाजी करने लगे हैं और अगले महीने कुछ मैच भी खेलने वाले हैं।
बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के एक सूत्र ने PTI को बताया कि बुमराह ने नेट्स पर मेडिकल टीम की निगरानी में 7 ओवर की गेंदबाजी की है। कुछ मेडिकल और क्रिकेट एक्सपर्ट्स इसे सकारात्मक तौर पर देख रहे हैं, हालांकि कुछ जल्दबाजी करार दे रहे हैं। इस स्टोरी में बुमराह की वर्तमान फिटनेस और एक्सपर्ट्स की राय भी जानिए…
बुमराह चोट से अच्छी तरह से उबर रहे- सूत्र
इस घटनाक्रम पर नजर रखने वाले एक सूत्र ने PTI को बताया, ‘इस तरह की चोट के लिए, कोई समयसीमा निर्धारित करना बुद्धिमानी नहीं है क्योंकि खिलाड़ी की लगातार निगरानी की आवश्यकता होती है। यह हालांकि कहा जा सकता है कि बुमराह चोट से अच्छी तरह से उबर रहे हैं। उन्होंने NCA नेट पर सात ओवर गेंदबाजी की है। वह अपने कार्यभार को लगातार बढ़ा रहे है जिसमें शुरुआती दौर के हल्के वर्कआउट से गेंदबाजी की ओर बढ़ना शामिल है।’
उन्होंने कहा, ‘वह अगले महीने NCA में कुछ अभ्यास मैच खेलेंगे और तब उनकी फिटनेस का करीबी आकलन किया जाएगा।’
बुमराह की वापसी में काफी सावधानी बरतनी चाहिए- रामजी श्रीनिवासन
वहीं भारतीय टीम के पूर्व ‘स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग’ कोच रामजी श्रीनिवासन ने कहा, ‘बुमराह की वापसी में काफी सावधानी बरतनी चाहिए। उसे जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘NCA में अभ्यास मैच खेलना एक अच्छा कदम है क्योंकि इससे उनके शरीर को मैच की मांग के अनुरूप तैयार करने में मदद मिलेगी।’
बुमराह ने मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी कराई
बुमराह पिछले साल सितंबर से पीठ की चोट के कारण बाहर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड में सर्जरी भी कराई थी। वह इस समय NCA में हैं और अपनी चोट से उभर रहे हैं। इस कारण से ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023, IPL 2023 और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का भी हिस्सा नहीं थे।
राहुल और अय्यर भी NCA में कर रहे रिहैब
बता दें, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी NCA में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे है। यह दोनों खिलाड़ी भी चोट से अच्छी रिकवरी कर रहे हैं। उनकी वापसी के लिए भी कोई विशेष समयसीमा निर्धारित नहीं की गई है। राहुल ने लंदन में जांघ की जबकि श्रेयस ने पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी। कार एक्सीडेंट में चोटिल होने वाले ऋषभ पंत भी फिलहाल NCA में हैं।
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बाएं से- केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और ऋषभ पंत।
जसप्रीत बुमराह पिछले साल से टीम से बाहर हैं… जुलाई 2022: जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के बाद बुमराह ने पीठ में समस्या की शिकायत की और तीसरा वनडे नहीं खेल सके। अगस्त 2022: चोट के कारण बुमराह एशिया कप में नहीं खेलें। सितंबर 2022: ढाई महीने की रिकवरी के बाद, बुमराह की टी-20 वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका सीरीज में वापसी। सितंबर 2022: दो टी-20 में सिर्फ 6 ओवर फेंकने के बाद, बुमराह की चोट बढ़ गई, पूरी सीरीज से बाहर। अक्टूबर 2022: बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए। जनवरी 2023: श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए नाम दिया गया था, लेकिन NCA में पीठ में अकड़न की शिकायत के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। फरवरी 2023: बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए। मार्च 2023: IPL 2023 से बाहर। मार्च 2023: न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी। जून 2023: सर्जरी के बाद WTC फाइनल 2023 से बाहर।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.