शारजाह4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान सातवें आसमान पर है, जबकि कीवी टीम का टूर्नामेंट में ये पहला मैच होगा। हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्होंने दौरा बीच में छोड़ने का फैसला किया था। आज पाकिस्तान के सामने एक बार फिर ने कीवी टीम है और इस मुकाबले के लिए बाबर एंड कंपनी को जीत का फेवरेट माना जा रहा है। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मैच में फैंटेसी-11 के लिहाज से कौन-कौन से खिलाड़ी अहम हो सकते हैं।
भारत के खिलाफ प्रदर्शन
पिच रिपोर्ट
ये मैच शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा। इसी मैदान पर श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला गया था, जहां दोनों टीमों ने मिलकर कुल 300 से ज्यादा रन बनाए थे। अफगानिस्तान ने भी स्कॉटलैंड के खिलाफ 190 का स्कोप खड़ा किया था। छोटा मैदान होने के चलते न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मैच में भी बल्लेबाजों को विकेट से काफी मदद मिल सकती है।
टॉप पिक – विकेटकीपर
मोहम्मद रिजवान– इस मैच में विकेटकीपर के तौर पर मोहम्मद रिजवान पर दांव लगाया जा सकता है। रिजवान टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं और ये अच्छे से जानते हैं कि शुरुआती ओवरों में साझेदारी कैसे बनाई जाती है। भारत के खिलाफ भी उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए सिर्फ 55 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए थे। पाक के लिए वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी तक खेले 44 टी-20 आई मैचों में उन्होंने 52 की बेहतरीन औसत के साथ 1144 रन बनाए हैं।
टॉप पिक- बैटर
बाबर आजम- फैंटेसी टीम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को जगह बनाने से कोई नहीं रोक सकता। भारत के खिलाफ हाईवोल्टेज खेल में उन्होंने कमाल का संयम दिखाया और 52 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 68 रनों का पारी खेली। बाबर कीवी टीम के खिलाफ भी अपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
भारत के खिलाफ प्रदर्शन
केन विलियम्सन- न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन की गिनती महान खिलाड़ियों में की जाती है। कीवी कप्तान ने अपने टी-20 करियर में 31.66 की औसत से 1805 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनके कंधों पर टीम के लिए बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी रहेगी।
टॉप पिक- ऑलराउंडर
शादाब खान– पाकिस्तान के खिलाड़ी शादाब खान गेंद और बल्ले से मैच की तस्वीर बदलने के लिए जाने जाते हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने गेंद से बढ़िया प्रदर्शन किया था और ऋषभ पंत की विकेट चटकाई थी। फैंटेसी टीम में शादाब पर दांव लगाया जा सकता है।
टॉप पिक – बॉलर्स
शाहीन शाह अफरीदी– टीम इंडिया के खिलाफ पाक की जीत के बड़ा कारण शाहीन अफरीदी ही रहे थे। अपने पहले दो ओवरों में उन्होंने रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट चटकाए थे और बाद में विराट कोहली को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया था। अभी तक खेले 31 टी-20 आई मैचों में उन्होंने 25.94 की औसत के साथ 34 विकेट चटकाए हैं। अपनी स्विंग गेंदबाजी से वह मैच विनर साबित हो सकते हैं।
लॉकी फर्ग्यूसन– कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन अपनी रफ्तार के लिए जाने जाते हैं। वह लगातार 145 किमी प्रति घंटे की गति से बॉलिंग कर सकते हैं। उनकी खास बात ये हैं कि वह समय पर विकेट लेने के माहिर हैं।
मेगा लीग के लिए फैंटेसी 11
डेवोन कॉन्वे (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, केन विलियम्सन, मार्टिन गुप्टिल, मोहम्मद हफीज, मिचेल सैंटनर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन (उपकप्तान)।
शॉर्ट लीग के लिए फैंटेसी 11
डेवोन कॉन्वे, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, केन विलियम्सन, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियम्सन, मोहम्मद हफीज, शादाब खान (कप्तान), शाहीन अफरीदी, हसन अली, ट्रेंट बोल्ट (उपकप्तान)।
नोट- भारत के खिलाफ हमने फैंटेसी 11 में हमने बाबर आजम को कप्तान बनाया था और उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली थी और मोहम्मद रिजवान को उपकप्तान बनाया था और उन्होंने 79 रनों की नाबाद पारी खेली। साथ ही हमने शाहीन अफरीदी को भी जगह दी थी, जो मैन ऑफ द मैच रहे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.