PAK में ओलिंपियन पर 10 साल का बैन: हॉकी में मुल्क को ओलिंपिक गोल्ड दिलाने वाले राशिद पर सख्त एक्शन, वजह- प्रधानमंत्री इमरान को खरी-खोटी सुनाईं थीं
लाहौर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ओलिंपियन राशिद उल हसन। (फाइल)
पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) ने पूर्व ओलिंपियन राशिद उल हसन पर 10 साल का बैन लगा दिया है। राशिद पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना की थी, उनके खिलाफ गलत लफ्जों का इस्तेमाल किया था। दूसरी तरफ, राशिद ने आरोपों को सरासर झूठा करार दिया। उन्होंने कहा- पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन और सरकार सच को दबाने की कोशिश कर रहा है। इस देश में मीडिया आजाद होना चाहिए।
पाकिस्तान ने 1984 में लास एंजिलिस ओलिंपिक्स में गोल्ड मैडल जीता था और इस टूर्नामेंट में राशिद का प्रदर्शन शानदार रहा था। वो पाकिस्तान के कई टीवी चैनलों पर हॉकी एक्सपर्ट के तौर पर भी नजर आते रहे हैं।
हॉकी फेडरेशन का फैसला
‘द डॉन’ अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राशिद पर बैन का फैसला पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन यानी PFH ने किया है। राशिद पर आरोप है कि उन्होंने मुल्क में हॉकी और खेलों के बदतर हालात पर प्रधानमंत्री इमरान खान की कड़ी आलोचना की थी। फेडरेशन के मुताबिक- राशिद ने प्रधानमंत्री के लिए बेहद गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया था और इसे सहन नहीं किया जा सकता।
पिछले दिनों जब यह मामला सामने आया तो फेडरेशन के प्रेसिडेंट रिटायर्ड ब्रिगेडियर खालिद सज्जाद खोखर के पास खेल मंत्रालय से फोन आया। पहले सोशल मीडिया से उनका वीडियो डिलीट कराया गया और अब उन पर जांच के बाद बैन लगा दिया गया है।
राशिद का इनकार
राशिद ने बैन का विरोध करते हुए इसे कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है। राशिद ने कहा- मैंने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वजीर-ए-आजम के बारे में कुछ गलत नहीं कहा। हमारे देश में मीडिया की आजादी पहले ही छीन ली गई है और अब सोशल मीडिया पर भी लगाम की तैयारियां हैं। मेरे लिए इमरान हमारे मुल्क के प्रधानमंत्री थे और रहेंगे। मैं भी उनके पद का सम्मान करता हूं।
राशिद ने कहा- मैंने एक वॉट्सअप ग्रुप पर इमरान को उनका प्रधानमंत्री बनने के पहले का वादा याद दिलाया था। उन्होंने कहा था कि वो हॉकी और बाकी खेलों को पुरानी शोहरत फिर दिलाएंग, लेकिन उनके तीन साल में हालात नहीं सुधरे। क्या मुल्क का शहरी होने के नाते मैं इतना भी नहीं कह सकता। वैसे भी इस बैन का क्या मतलब, क्योंकि मैंने कभी कोई पद लिया ही नहीं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.