PAK vs AFG फैंटेसी 11 गाइड: रिजवान-राशिद होंगे की-प्लेयर, पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच में सही हुई थी हमारी प्रिडिक्शन
दुबई41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 WC में आज टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला एशिया की दो मजबूत टीम पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा। PAK ने अपने पहले दो मुकाबलों में भारत और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को हराया है, जबकि अफगान टीम ने भी पिछले मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की थी। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मैच में फैंटेसी-11 के लिहाज से कौन-कौन से खिलाड़ी अहम हो सकते हैं।
पिच रिपोर्ट
मैच शाम के समय में दुबई के मैदान पर खेला जाएगा, जहां दूसरी पारी के दौरान ओस की बड़ी भूमिका रहेगी। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में फायदा मिलेगा। सुपर-12 में इस मैदान पर अभी तक चार मैच खेले गए हैं, जहां टॉस जीतकर बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।
टॉप पिक- विकेटकीपर
मोहम्मद रिजवान- PAK ओपनर ने पहले दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत के खिलाफ उन्होंने नाबाद (79) और न्यूजीलैंड के खिलाफ बढ़िया (33) रन बनाए थे। रिजवान शुरुआत में स्ट्राइक रोटेट करते हैं और बाद में नजरें जमाने के बाद तेजी से रन बनाते हैं। इस मैच में रिजवान फैंटेसी 11 के लिए बढ़िया पसंद रहेंगे।
टॉप पिक- बैटर
बाबर आजम– कीवी टीम के खिलाफ बाबर जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन भारत के खिलाफ उनके बल्ले से मैच जिताऊ पारी देखने को मिली थी। पाकिस्तानी कप्तान भले ही तेजी से रन बनाने में सक्षम न हो, लेकिन संयम बैटिंग करते हुए बड़ी पारियां खेलने में माहिर है। बाबर एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज है और आप उन्हें अपनी फैंटेसी टीम में रख सकते।
नजीबुल्लाह जादरान– जादरान अफगानिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज है और पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा खेल दिखा सकते हैं। स्कॉटलैंड के खिलाफ पिछले मैच में वह टीम के टॉप स्कोरर रहे थे और 34 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों मदद से उन्होंने 59 रन बनाए थे।
टॉप पिक- ऑलराउंडर्स
मोहम्मद हफीज– पूर्व पाकिस्तानी कप्तान लंबे समय से टीम के लिए एक अनुभवी बल्लेबाज के साथ-साथ छठे गेंदबाज की भूमिका भी निभा रहे हैं। कीवी टीम के खिलाफ वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे, लेकिन गेंद के साथ जिमी नीशम का विकेट हासिल किया था। अनुभव के आधार पर हफीज को AFG बनाम PAK फैंटेसी टीम में होना चाहिए।
मोहम्मद नबी– अफगान टीम के कप्तान मोहम्मद नबी गेंद और बल्ले के साथ खेल का रुख बदलने में माहिर है। वह निचले क्रम पर बड़े शॉट्स लगाने के साथ-साथ किफायती चार ओवर भी डाल सकते हैं। अभी तक 81 T-20I मैचों में नबी ने 1377 रन बनाने के साथ-साथ 72 विकेट भी चटकाए हैं।
टॉप पिक- बॉलर्स
मुजीब उर रहमान– मुजीब ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पिछले मैच में यादगार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 20 रन देकर 5 विकेट अपनी झोली में डाले थे। पाकिस्तान के बल्लेबाजों को उनके खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत रहेगी।
शाहीन शाह अफरीदी– अफरीदी इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। नई गेंद के साथ तो उनकी गेंदबाजी देखते ही बनती है। भारत के खिलाफ उन्होंने 3 और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक विकेट चटकाया था। फैंटेसी 11 में शाहीन अफरीदी बढ़िया पसंद रहेंगे।
मेगा लीग के लिए फैंटेसी 11
मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान), रहमुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, बाबर आजम, फखर जमान, मोहम्मद नबी, मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, राशिद खान (कप्तान), हसन अली, शाहीन अफरीदी
शॉर्ट लीग के लिए फैंटेसी 11
मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद शहजाद (कप्तान), हजरतुल्लाह जजई, बाबर आजम, फखर जमान, मोहम्मद नबी, मोहम्मद हफीज, राशिद खान (उपकप्तान), हसन अली, शाहीन अफरीदी, मुजीब उर रहमान।
नोट- पाकिस्तान के दोनों मैचों में हमने बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान को फैंटेसी टीम में शामिल किया था और दोनों मुकाबलों में सभी ने शानदार खेल दिखाया। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच में हमारी प्रिडिक्शन सही हुई थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.