स्पोर्ट्स डेस्क18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL में आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली में पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से होगा। वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ में शाम 7:30 बजे से दूसरा मैच खेला जाएगा।
इस स्टोरी में हम पहले मैच के चुनिंदा 11 प्लेयर्स जानेंगे जो मोहाली की पिच पर कमाल कर सकते हैं। साथ ही भास्कर के टॉप-5 रिस्की और गेमचेंजर ऑप्शन भी जानेंगे जिन्हें अपनी फैंटेसी-11 में चुनकर आप रिस्क उठा कर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के लिए विदर्भ के विकेटकीपर जितेश शर्मा को लिया जा सकता है। जॉनी बेयरस्टो की गैरमौजूदगी में उन्हें मौका मिलने की उम्मीद है। घरेलू टी-20 के 76 मैच में उन्होंने 1787 रन बनाए हैं।
बैटर्स
बल्लेबाजी में धवन, लियाम लिविंगस्टन, नितीश राणा और रिंकू सिंह को चुना जा सकता है। चारों ही बैटर्स की टेक्नीक शानदार है, जो मोहाली की पिच पर अहम रहेगी।
- धवन अनुभवी बैटर हैं। पिछले सीजन पंजाब से 14 मैचों में 122.66 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 460 रन बनाए थे। पावरप्ले में टीम को सधी हुई शुरुआत देकर बड़ा स्कोर बनाते हैं।
- लियाम लिविंगस्टन टी-20 में आक्रामक बैटर माने जाते हैं। टी-20 इंटरनेशनल के 29 मैचों में उन्होंने 147.90 की स्ट्राइक रेट से 423 रन बनाए हैं। पिछले सीजन 182 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे और जरूरत पड़ने पर बॉलिंग भी कर लेते हैं।
- नितीश राणा IPL में खुद को लगातार प्रूव करते रहे हैं। IPL के 91 मैचों में उन्होंने 2181 रन बनाए हैं। पिछले सीजन के 14 मैचों में उन्होंने 361 रन बनाए थे।
- रिंकू सिंह घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। पिछले सीजन में रिंकू ने 148.72 के स्ट्राइक रेट से 7 मैचों में 174 रन बनाए।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर्स में सैम करन, वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल को ले सकते हैं। करन IPL ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। जबकि रसेल IPL के गेमचेंजर हैं और किसी भी मैच को अपनी टीम के पक्ष में पलट सकते हैं। अय्यर विस्फोटक ओपनिंग के लिए जाने जाते हैं।
- करन के नाम 38 टी-20 इंटरनेशनल में 42 विकेट हैं। जरूरत पड़ने पर टॉप ऑर्डर में बैटिंग भी कर सकते हैं और पंजाब के लिए उनके नाम बॉलिंग में हैट्रिक भी है।
- वेंकटेश के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन इस बार कमाल कर सकते हैं। घरेलू टी-20 में उन्होंने 134.93 की स्ट्राइक रेट से 80 मैच में 1773 रन बनाए हैं।
- आंद्रे रसेल टी-20 स्पेशलिस्ट हैं। पिछले सीजन के 14 मैच में 335 रन बनाए और KKR के लिए सबसे ज्यादा 17 विकेट भी लिए थे।
बॉलिंग
बाॅलर में यंग गन अर्शदीप सिंह, टिम साऊदी और सुनील नरेन को लिया जा सकता है। तीनों विकेट टेकर गेंदबाज हैं और पिछले कुछ समय से बेहतरीन परफॉर्म कर रहे हैं।
- अर्शदीप ने भारत के लिए 2022 में डेब्यू किया और पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस दी। टी-20 इंटरनेशनल के 26 मैचों में उनके नाम 41 विकेट हैं।
- साउदी नई गेंद से विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं। टी-20 इंटरनेशनल के 107 मैचों में उन्होंने 134 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन के 9 मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिए थे।
- नरेन भी टी-20 स्पेशलिस्ट और मिस्ट्री स्पिनर हैं। पिछले सीजन उन्होंने 9 विकेट लिए थे। गेंद के साथ बैटिंग में भी कमाल दिखा सकते हैं।
कप्तान किसे बनाएं?
सैम करन, आंद्रे रसेल, टिम साउदी और नितीश राणा के रूप में कई बेहतरीन ऑप्शन उपलब्ध हैं। लेकिन शिखर धवन को कप्तान बनाना बेस्ट रहेगा। वह ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं। वहीं आंद्रे रसेल को उप कप्तान बनाया जा सकता है।
भास्कर गेम चेंजर्स
विकेटकीपर्स में रहमानुल्लाह गुरबाज को अगर मौका मिलता है तो उन्हें जितेश शर्मा की जगह चुन सकते हैं। वहीं गेमचेंजर बैटर्स में शाहरुख खान, ऑलराउंडर्स में मैथ्यू शॉर्ट और बॉलर्स में शार्दुल ठाकुर, राहुल चाहर, लॉकी फर्ग्यूसन और वरुण चक्रवर्ती रिस्की लेकिन गेमचेंजर चॉइस हो सकते हैं।
नोटः सुझाव हालिया रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं। मैच में ये आकलन सही भी हो सकते हैं और गलत भी। टीम चुनते वक्त फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिमों का ध्यान जरूर रखें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.