PCB ने एशिया कप UAE में कराने का दिया प्रस्ताव: नजम सेठी ने नए प्रपोजल अस्वीकार होने पर टूर्नामेंट से हटने की दी धमकी
दुबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
PCB चीफ नजम सेठी ने मंगलवार को दुबई में ACC अधिकारियों से मुलाकात की।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया क्रिकेट काउंसिल(ACC) को एक नया प्रस्ताव दिया है। PCB की ओर से कहा गया है कि अगर ACC के सदस्य भारत के मैच अन्य देशों में कराने के प्रस्ताव को नहीं स्वीकार कर रहे हैं तो पाकिस्तान अपनी मेजबानी में UAE एशिया कप कराने के लिए तैयार है।
PCB के चीफ नजम सेठी ने दुबई में मंगलवार को ACC के अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखी। उन्होंने एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका में कराए जाने के प्रस्ताव पर भी आपत्ति जताई। वहीं उनके नए प्रस्ताव अस्वीकार होने पर एशिया कप से हटने की भी धमकी दी है। इस साल एशिया की कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है। एशिया कप 2 से 17 सितंबर के बीच एशिया कप होना है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेठी ने मंगलवार को दुबई में ACC के अधिकारियों से मिलकर एशिया कप UAE में कराए जाने का प्रपोजल रखा है। सेठी को भरोसा है कि उनके नए प्रस्ताव को ACC अस्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने ACC अधिकारियों से मिलने के दौरान अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 2018 और 2022 में एशिया कप UAE में हो चुका है। ऐसे में इस बार भी टूर्नामेंट को UAE में कराया जा सकता है। सेठी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सितंबर में UAE में ज्यादा गर्मी होने की चिंता को भी खारिज कर दिया और कहा कि BCCI ने साल 2020 में UAE में सिंतबर से नवंबर में IPL का मैच आयोजित करा चुका है।
श्रीलंका के एशिया कप की मेजबानी के प्रस्ताव से सेठी हैरान
सेठी श्रीलंका बोर्ड के BCCI के साथ मिलकर पिछले दरवाजे से एशिया कप की मेजबानी की पेशकश से हैरान हैं। क्योंकि फरवरी में ACC की पिछली बैठक में श्रीलंका के इस साल एशिया कप के आयोजन करने के प्रस्ताव को बांग्लादेश, पाकिस्तान, और अफगानिस्तान ने खारिज कर दिया था। पिछली बैठक में यह सहमति बनी हुई थी पाकिस्तान मेजबान बना रहेगा।
दुबई रवाना होने से पहले सेठी ने PCB अधिकारियों को अलग टूर्नामेंट के लिए तैयारी करने के लिए कहा
दुबई जाने से पहले सेठी ने PCB के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा था कि एशिया कप की मेजबानी अगर पाकिस्तान से छिनी जाएगी तो पाकिस्तान एशिया कप का बहिस्कार करेगा। ऐसे में उस समय खाली पड़े विंडो में तीन-चार देशों का टूर्नामेंट के आयोजन पर काम करना शुरू कर दें।
ACC के सदस्य देशों ने हाइब्रिड मॉडल को कर दिया था खारिज
इससे पहले यह खबर आई थी कि ACC के सदस्य देशों ने पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल यानी भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर कराने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। वहीं सदस्य देश एशिया कप पाकिस्तान से बाहर करना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश और श्रीलंका ने इस बार का एशिया कप अपने यहां कराने के प्रस्ताव दिए थे। श्रीलंका की दावेदारी मजबूत मानी जा रही थी। हालांकि ACC की ओर से अधिकारिक रूप से किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई थी।
अब जानिए, क्या है विवाद की वजह
ICC के कैलेंडर में 2023 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। BCCI ने कैलेंडर जारी होते ही यह साफ कर दिया था कि भारतीय टीम खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। BCCI ने एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने को कहा था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नहीं माना, क्योंकि अपनी बिगड़ी हुई आर्थिक स्थिति संवारने के लिए उसे एशिया कप से ही उम्मीद है।
हालांकि, पाकिस्तान ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने का प्रस्ताव भी दिया था। इसके मुताबिक, भारत के मैच बाहर करा दिए जाएंगे। टूर्नामेंट के बाकी मैच पाकिस्तान में होंगे। भारत अगर फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल भी पाकिस्तान के बाहर होगा।
वर्ल्ड कप में न खेलने की धमकी देता रहा है PCB
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वर्ल्ड कप में नहीं खेलने की भी धमकी देता रहा है। दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर में भारत में होना है। PCB भी धमकी देता रहा है कि अगर भारत एशिया कप खेलने नहीं आता है, तो वह भी भारत में खेलने नहीं जाएगा। वहीं, पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में अपने मैच बाहर कराने का भी अनुरोध ICC से किया है।
एशिया कप में 7 देशों को लेना है भाग
एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल को भाग लेना है। भारत, पाकिस्तान, नेपाल एक ग्रुप में है। नेपाल ने पहली बार इसके लिए क्वालीफाइ किया है। वहीं, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका दूसरे ग्रुप में हैं।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें।
पाकिस्तान से छिन सकता है एशिया कप:भारत के मैच दूसरे देश में कराने का प्रपोजल खारिज, श्रीलंका सबसे मजबूत दावेदार
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर कराने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराए जाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे सदस्य देशों ने खारिज कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.