PCB के नए चेयरमैन बनेंगे रमीज राजा: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने के बाद लिया फैसला, एहसान मनी को रिप्लेस करेंगे
इस्लामाबाद7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रमीज ने इंटरनेशनल करियर में 57 टेस्ट और 198 वनडे खेले थे। उन्होंने टेस्ट में 2833 रन और वनडे में 5841 रन बनाए थे।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए चेयरमैन होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने के बाद नए जॉब का ऑफर स्वीकार कर लिया। रमीज मौजूदा चेयरमैन एहसान मनी की जगह लेंगे।
23 अगस्त को इमरान से मिला रमीज राजा
इमरान ने रमीज और एहसान को 23 अगस्त को मिलने के लिए बुलाया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक PCB के पैट्रन इन चीफ इमरान चाहते थे कि बोर्ड की कमान किसी अनुभवी, जवान और मौजूदा क्रिकेट की समझ रखने वाले व्यक्ति को दिया जाए। इसलिए 59 साल के रमीज को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।
प्रधानमंत्री ने 3 दिन बाद सुनाया फैसला
प्रधानमंत्री से मिलने के बाद रमीज ने कहा था कि मैंने इमरान को अपना प्लान बता दिया है। वे इस पर निर्णय लेंगे। 3 दिन बाद यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने अपना फैसला सुनाया। शुक्रवार को रमीज ने बताया कि उन्होंने ऑफर को स्वीकार कर लिया है।
रमीज ने 57 टेस्ट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया
रमीज ने कहा कि मेरा लक्ष्य पाकिस्तान क्रिकेट को आगे बढ़ाना है और इसे मजबूती की ओर ले जाना है। इसके लिए कई कदम उठाने पड़ेंगे। रमीज इससे पहले PCB के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर थे। रमीज ने इंटरनेशनल करियर में 57 टेस्ट और 198 वनडे खेले थे। उन्होंने टेस्ट में 2833 रन और वनडे में 5841 रन बनाए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.