PHOTO में देखें टीम इंडिया की जीत की कहानी: कोहली-रोहित के बीच देखने को मिला BROMANCE, सिराज ने ???????????????? स्टाइल में मनाया जश्न
अहमदाबाद4 मिनट पहले
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला वनडे टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया है। मैच में रोहित एंड कंपनी के सामने 177 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने 28 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस साल टीम इंडिया की किसी भी फॉर्मेट में ये पहली जीत रही। जीत में कप्तान रोहित शर्मा 60 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए WI 176 रन पर ऑलआउट हो गई। जेसन होल्डर (57) टॉप स्कोरर रहे। वहीं, भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वॉशिंगटन सुंदर को भी 3 विकेट मिले।
देखिए पहले वनडे की कुछ खास तस्वीरें…
![टॉस के बाद टीम इंडिया ने लता मंगरेशकर के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा और खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/06/fk5iqz-agauijn2_1644155004.jpg)
टॉस के बाद टीम इंडिया ने लता मंगरेशकर के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा और खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे।
![शाई होप को बोल्ड करने के बाद मोहम्मद सिराज ने फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के स्टाइल में ???????????????? सेलिब्रेशन किया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/06/pjimage-10_1644155174.jpg)
शाई होप को बोल्ड करने के बाद मोहम्मद सिराज ने फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के स्टाइल में ???????????????? सेलिब्रेशन किया।
![मैदान पर रोहित और पूर्व कप्तान कोहली कई बार बातचीत करते दिखाई दिए। कोहली ने फील्ड सेट करने में मदद भी की।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/06/fk5tfauucaasow_1644155526.png)
मैदान पर रोहित और पूर्व कप्तान कोहली कई बार बातचीत करते दिखाई दिए। कोहली ने फील्ड सेट करने में मदद भी की।
![शमर ब्रूक्स के कैच की अपील पर पंत और श्योर नहीं थे। कोहली के कहने पर रोहित ने DRS लिया और ब्रूक्स आउट हुए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/06/fk6g8d3agaietic-1_1644155646.jpg)
शमर ब्रूक्स के कैच की अपील पर पंत और श्योर नहीं थे। कोहली के कहने पर रोहित ने DRS लिया और ब्रूक्स आउट हुए।
![युजवेंद्र चहल ने निकोलस पूरन को आउट कर वनडे में 100 विकेट पूरे किए। भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले 23वें खिलाड़ी बने।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/06/pjimage-11_1644156058.jpg)
युजवेंद्र चहल ने निकोलस पूरन को आउट कर वनडे में 100 विकेट पूरे किए। भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले 23वें खिलाड़ी बने।
![युववेंद्र ने वेस्टइंडीज के 4 खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। पूरी भारतीय टीम ने उन्हें इस कामयाबी पर बधाई दी।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/06/fk6nlxuauaalmk1_1644156141.jpg)
युववेंद्र ने वेस्टइंडीज के 4 खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। पूरी भारतीय टीम ने उन्हें इस कामयाबी पर बधाई दी।
![कोहली ने चहल को खास गेंद डालने की हिदायत दी थी। इसी गेंद पर चहल ने वेस्टइंडीज के कैप्टन पोलार्ड को शून्य पर आउट किया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/06/fk6nojcvqaaiers_1644156301.jpg)
कोहली ने चहल को खास गेंद डालने की हिदायत दी थी। इसी गेंद पर चहल ने वेस्टइंडीज के कैप्टन पोलार्ड को शून्य पर आउट किया।
![मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने भी 3 खिलाड़ियों को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। उन्होंने 9 ओवर में सिर्फ 30 रन दिए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/06/pjimage-12_1644156422.jpg)
मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने भी 3 खिलाड़ियों को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। उन्होंने 9 ओवर में सिर्फ 30 रन दिए।
![टारगेट का पीछा करते हुए रोहित ने 60 रन बनाए। ईशान किशन के साथ 84 रन की ओपनिंग साझेदारी की।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/06/fk6e3n-agaeh0po-1_1644156468.jpg)
टारगेट का पीछा करते हुए रोहित ने 60 रन बनाए। ईशान किशन के साथ 84 रन की ओपनिंग साझेदारी की।
![टीम इंडिया के लिए विनिंग शॉट सूर्यकुमार यादव ने लगाया। सूर्य ने 36 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/06/fk61fxlaiamtacb_1644156842.jpg)
टीम इंडिया के लिए विनिंग शॉट सूर्यकुमार यादव ने लगाया। सूर्य ने 36 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए।
![टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले दीपक हुड्डा ने 32 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/06/fk6152tvcaqz8sg_1644157118.jpg)
टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले दीपक हुड्डा ने 32 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.