PHOTOS में देखिए विंटर ओलिंपिक्स का जोरदार आगाज: ओपनिंग सेरेमनी में तिरंगा लेकर उतरे कश्मीर के मोहम्मद आरिफ खान, आतिशबाजी से सजा रहा रंगारंग आयोजन
- Hindi News
- Sports
- Beijing Winter Olympics 2022 Opening Ceremony Updates In Photos | China News
बीजिंग26 मिनट पहले
चीन की राजधानी बीजिंग में 24वें विंटर ओलिंपिक गेम्स का जोरदार तरीके से आगाज हो गया है। आतिशबाजी और रंगारंग कार्यक्रमों से सजी ओपनिंग सेरेमनी के साथ विंटर ओलिंपिक्स की शुरुआत हुई। इस दौरान भारतीय खेल प्रेमियों के लिए भी गर्व का पल रहा, जब इन खेलों में देश को रिप्रजेंट कर रहे मोहम्मद आरिफ खान तिरंगा लेकर ओपनिंग सेरेमनी के मार्च पास्ट में उतरे।
भारत की ओर से सिर्फ मोहम्मद आरिफ खान ने ही विंटर ओलिंपिक्स के लिए क्वालिफाई किया है। वे दो इवेंट्स स्लैलम और जाइंट स्लैलम में हिस्सा लेंगे। वह ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वज वाहक रहे और बीजिंग में भारत का तिरंगा लहराया।
बता दें कि विंटर ओलिंपिक्स ऐसा मेगा इवेंट है, जिसमें सभी खेल बर्फ पर खेले जाते हैं। 20 फरवरी तक चलने वाले इस इवेंट में चीन, अमेरिका, भारत सहित 91 देश शिरकत कर रहे हैं। आइए आपको ओपनिंग सेरेमनी की झलकियां फोटो के जरिए दिखाते हैं।
![विंटर ओलिंपिक्स की शुरुआत शानदार आतिशबाजी से हुई।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/04/whatsapp-image-2022-02-04-at-194726_1643984265.jpeg)
विंटर ओलिंपिक्स की शुरुआत शानदार आतिशबाजी से हुई।
![भारत के आरिफ खान विंटर ओलिंपिक में भाग लेने वाले सिर्फ 16वें भारतीय ओलिंपियन हैं।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/04/whatsapp-image-2022-02-04-at-182557_1643979396.jpeg)
भारत के आरिफ खान विंटर ओलिंपिक में भाग लेने वाले सिर्फ 16वें भारतीय ओलिंपियन हैं।
![24वें विंटर ओलिंपिक खेलों के आगाज के दौरान चीन के नए साल का जश्न भी मनाया गया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/04/whatsapp-image-2022-02-04-at-182803_1643979504.jpeg)
24वें विंटर ओलिंपिक खेलों के आगाज के दौरान चीन के नए साल का जश्न भी मनाया गया।
![ध्वज वाहक बनने से पहले भारत के एकमात्र खिलाड़ी आरिफ खान अपने सपोर्ट स्टाफ के साथ।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/04/whatsapp-image-2022-02-04-at-183059_1643979681.jpeg)
ध्वज वाहक बनने से पहले भारत के एकमात्र खिलाड़ी आरिफ खान अपने सपोर्ट स्टाफ के साथ।
![ओपनिंग सेरेमनी के दौरान जापान की टीम मार्च-पास्ट करते हुए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/04/whatsapp-image-2022-02-04-at-183359_1643979863.jpeg)
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान जापान की टीम मार्च-पास्ट करते हुए।
![ओपनिंग सेरेमनी में कनाडा की टीम पूरे जोश में नजर आई।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/04/whatsapp-image-2022-02-04-at-183550_1643979978.jpeg)
ओपनिंग सेरेमनी में कनाडा की टीम पूरे जोश में नजर आई।
![सेरेमनी में कुछ इस तरह नजर आया ओलिंपिक रिंग।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/04/whatsapp-image-2022-02-04-at-183724_1643980064.jpeg)
सेरेमनी में कुछ इस तरह नजर आया ओलिंपिक रिंग।
![सेरेमनी के दौरान पाकिस्तान की टीम भी दिखाई दी।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/04/whatsapp-image-2022-02-04-at-185620_1643981197.jpeg)
सेरेमनी के दौरान पाकिस्तान की टीम भी दिखाई दी।
![चीन के फेमस पब्लिक स्क्वॉयर डांस से हुआ सेरेमनी का आगाज।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/04/whatsapp-image-2022-02-04-at-185930_1643981387.jpeg)
चीन के फेमस पब्लिक स्क्वॉयर डांस से हुआ सेरेमनी का आगाज।
![विंटर ओलिंपिक सेरेमनी को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/04/whatsapp-image-2022-02-04-at-190316_1643981613.jpeg)
विंटर ओलिंपिक सेरेमनी को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.