- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- PM Modi Asked Avni Of Jaipur How The Golden Girl Is Feeling, Told Krishna The Same Good Message Sent By Dedicating The Medal To Corona Warriors
जयपुर3 मिनट पहले
टोक्यो पैरालिंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मुलाकात की। ये मुलाकात गुरुवार को की गई थी। जिसका वीडियो रविवार को जारी किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व राजस्थान (जयपुर) के देवेंद्र झाझड़िया ने किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को पैरालिंपिक मेडल विजेता खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ वाली स्टॉल भेंट की। इस दौरान PM मोदी ने खिलाड़ियों से बातचीत भी की। PM ने अवनि लेखरा से मैच के दौरान मन में क्या चल रहा था ये सवाल किया। वहीं, कृष्णा नागर से माता पिता को कहा घूमने लेकर जाओगे ये सवाल पूछा।
अवनि लेखरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिफ्ट दी टी-शर्ट।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर की अवनि लेखरा से पूछा कि गोल्डन गर्ल बनने के बाद कैसा लग रहा है?
अवनि ने बताया कि फाइनल के वक्त मेरे दिमाग में आपकी कही बातें ही चल रही थी। जब आपने कहा था कि सिर्फ अपना बेस्ट देना है। मेडल के बारे में नहीं सोचना है, और कोई बोझ लेकर नहीं चलना है। मैंने वैसा ही किया और अपना बेस्ट दिया फिर बस मेडल अपने आप जीत गई।
पीएम मोदी ने अवनि से पूछा कि गोल्ड मेडल जीतने के बाद भी तुम मैदान में डटी रही। इसके बाद तुम ने ब्रॉन्ज मेडल भी जीता, यह सब कैसे किया?
अवनि ने कहा कि गोल्ड जीतने के बाद मैंने आपसे बात की थी। तब आपने मुझे कहा कि अभी रुकना नहीं है। मैंने इसी बात को दिमाग में रखा और भारत का झंडा ऊपर करने के लिए लगातार मेहनत करती गई। इसके बाद मैंने एक और मेडल जीत लिया। मैं अपने दोनों मेडल भारत के लोगों को समर्पित करना चाहती हूं। इस दौरान अवनि ने पीएम मोदी से कहा कि अगर आपका सपोर्ट खिलाड़ियों के साथ इसी तरह रहा, तो खिलाड़ी आने वाले वक्त में और बेहतर परफॉर्म करेंगे।
कृष्णा नागर ने पीएम मोदी को रैकेट किया गिफ्ट।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्णा नागर से पूछा कि कोरोना वॉरियर्स को मेडल समर्पित करने की सोच कहां से आई?
कृष्णा ने कहा कि ओलंपिक हो या फिर पैरालंपिक सब कुछ कोरोना वारियर्स की वजह से ही संभव हो पाया है। क्योंकि कोरोना वॉरियर्स ने ही दिन रात-मेहनत कर आम आदमी की रक्षा की इस वजह से मैंने अपना मेडल उन्हें समर्पित किया। कृष्णा ने कहा कि मेरे मेडल के पीछे मेरे पिता को परिवार सब का बड़ा सहयोग है।
पीएम मोदी ने कृष्णा से पूछा कि अब माता पिता के लिए क्या कार्यक्रम बना रहे हैं?
कृष्णा ने कहा कि मेरे माता-पिता आज तक कहीं घूमने नहीं गए हैं। ऐसे में सबसे पहले अपने परिवार को बाहर घूमने ले कर जाऊंगा। जिस पर पीएम मोदी ने कहा कि तुम बहुत आगे बढ़ोगे।
देवेंद्र झाझड़िया ने प्रधानमंत्री को स्टॉल की गिफ्ट।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के देवेंद्र झाझड़िया से कहा कि तुमने जाने से पहले मुझे प्रॉमिस किया था। अब परिवार को स्टैचू ऑफ यूनिटी कब लेकर जाओगे?
देवेंद्र ने कहा कि बहुत जल्द अपने परिवार के साथ स्टैचू ऑफ यूनिटी जाऊंगा। इस दौरान देवेंद्र भावुक हो गए। पीएम मोदी से बातचीत में उन्होंने कहा कि 2004 से यहां तक पहुंचने का सफर काफी कठिन था। मैंने अब तक तीन मेडल जीते हैं। लेकिन जब पहला मेडल जीता था। तब ओलंपिक में जाने तक के पैसे नहीं थे। मुझे मेरी मां ने अपने गहने बेच ओलंपिक में भेजा था। उसके बाद मैंने अपने लक्ष्य को बड़ा किया और सोचा कि मुझे देश के लिए मेडल की हैट्रिक बनानी है। आज मैं मेरे उस सपने को साकार कर पाया हूं। देवेंद्र ने पीएम मोदी से कहा कि पहले भारत में खिलाड़ियों को सुविधाएं नहीं मिल रही थी। लेकिन अब विदेशों की तर्ज पर भारत में भी हर खिलाड़ी को पूरी सुविधा मिल रही है।
सुंदर गुर्जर ने प्रधानमंत्री से अगले ओलंपिक में फिर मेडल जीतने का किया वादा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सुंदर से पूछा मेडल जीत कैसा लग रहा है?
सुंदर ने कहा कि मैं अपना मेडल देश के गुरुओं को समर्पित करना चाहता हूं। क्योंकि उनके बिना हम सब यहां तक नहीं पहुंच सकते थे। सुंदर ने कहा कि इससे पहले 52 सेकंड लेट होने की वजह से मेरा एक ओलंपिक छूट गया था। लेकिन कोच और परिवार के सपोर्ट की वजह से आज मुझे फिर मेडल जीतने का मौका मिला। अब मेरे ऊपर से पुराना प्रेशर हट गया है। मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि अगले ओलंपिक में मेरे मेडल का कलर जरूर चेंज होगा।
टोक्यो पैरालिंपिक में छा गई हमारी अवनि
जयपुर के कृष्णा ने रचा इतिहास
अब 3 पदक जीतने वाले देश के एकमात्र खिलाड़ी देवेंद्र
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.