PSG में शामिल हुए मेसी: स्टार फुटबॉलर ने कहा- चैंपियंस लीग जीतने के लिए सही क्लब चुना, बार्सिलोना छोड़ने का हमेशा दुख रहेगा
- Hindi News
- Sports
- Lionel Messi Joins Paris Saint Germain PSG, Says In Ideal Place To Win UEFA Champions League Title
पेरिसएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेसी PSG में नेमार, एमबाप्पे और एंजेल डि मारिया जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलते नजर आएंगे।
अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी ने फ्रांस के पेरिस सेंट जर्मेन क्लब को जॉइन कर लिया है। पेरिस में उनका शानदार स्वागत हुआ और लोग उनकी जर्सी पहने एयरपोर्ट तक पहुंचे थे। हजारों फैंस अपने नए स्टार को देखने के लिए क्लब स्टेडियम के बाहर खड़े हुए थे।
मेसी ने पेरिस पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया। उन्होंने कहा कि मेरा सपना चैंपियंस लीग जीतने का है और मुझे लगता है कि इसके लिए मैंने सही क्लब को चुना है। मेसी ने कहा कि बार्सिलोना छोड़ना मेरे लिए कठिन था और इसका दुख रहेगा, लेकिन मैं PSG में आकर खुश हूं। मेसी ने PSG के साथ 2 साल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।
पेरिस में मेसी का शानदार स्वागत हुआ। वहां के लोग मेसी को देखकर बेहद उत्साहित हैं।
मेसी ने 2015 में पिछली बार जीता था चैंपियंस लीग का खिताब
अर्जेंटीनी खिलाड़ी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुनिया के तमाम दिग्गज पत्रकार शामिल हुए। इस दौरान ऑडिटोरियम खचाखच भरा हुआ था। कॉन्फ्रेंस में मेसी की पत्नी एंटोनेला और उनके तीन बच्चे टिएगो, मातियो और सीरो भी शामिल हुए। मेसी के साथ उनके पिता और एजेंट जॉर्ज भी पहुंचे थे। मेसी ने पिछले चैंपियंस लीग खिताब 6 साल पहले 2015 में बार्सिलोना के साथ जीता था। वहीं PSG पिछले साल की रनर अप है।
मेसी ने बार्सिलोना से खेलते हुए 35 ट्रॉफीज जीती थीं
21 साल तक बार्सिलोना से खेलने वाले मेसी ने बार्सिलोना के साथ कुल 35 ट्रॉफीज जीती थीं। 3 दिन पहले उन्होंने इस क्लब को छोड़ने का ऐलान किया था। 35 साल के मेसी ने बार्सिलोना को 12 बार ला लीगा चैंपियन बनने में मदद की। इसके अलावा उनके प्रतिनिधित्व में टीम ने 3 बार UEFA चैंपियंस लीग का खिताब जीता। वे 6 बार के बैलोन डी’ओर के विजेता भी हैं।
मेसी को देखने के लिए पेरिस एयरपोर्ट पर भीड़ जमा हो गई थी।
मेसी को एक साल का करीब 304 करोड़ रुपए देगा PSG
मेसी ने कहा कि हम सभी जानते हैं PSG शानदार टीम है। वो पिछले कुछ सालों में खिताब जीतने के बेहद करीब पहुंची, लेकिन यह एक कॉम्पिटीशन है और हमेशा बेस्ट टीम नहीं जीत सकती। रिपोर्ट के मुताबिक PSG मेसी को एक साल का करीब 304 करोड़ रुपए (41 मिलियन डॉलर्स) देगी। वहां वे 30 नंबर की जर्सी पहनेंगे। मेसी ने बार्सिलोना से खेलते हुए 778 मैचों में 672 गोल दागे थे।
एम्बाप्पे, नेमार और डि मारिया के साथ खेलते दिखेंगे मेसी
PSG की जर्सी के ओनर नासेर अल खिलाफी ने कहा कि मेसी को क्लब की जर्सी सौंपकर मैं बेहद खुश हूं। ये क्लब और फुटबॉल के इतिहास का सबसे बेहतरीन पल है। मेसी कोपा अमेरिके के बाद से छुट्टी पर हैं और वे हाल-फिलहाल में क्लब से खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।
मेसी के आने से PSG के फ्रेंच टाइटल जीतने की भी उम्मीद बढ़ गई है। पिछले सीजन में टीम लिली के हाथों पिछड़ गई थी। मेसी क्लब में नेमार, एमबाप्पे और एंजेल डि मारिया जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलते नजर आएंगे।
बार्सिलोना छोड़ते वक्त मेसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रो पड़े थे।
एम्बाप्पे अगले साल छोड़ सकते हैं पेरिस सेंट जर्मेन क्लब
अब एम्बाप्पे के स्पैनिश क्लब रियल मैड्रिड से जुड़ने के भी चांसेज बढ़ गए हैं। एम्बाप्पे का PSG के साथ बस एक साल का कॉन्ट्रैक्ट बचा हुआ है। हालांकि अल खिलाफी ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि एम्बाप्पे पूरी तरह से पेरिस के हैं। वे कॉम्पिटिटिव हैं। उन्होंने मुझसे कहा था कि PSG के लिए मजबूत खिलाड़ी चाहिए। अब मेसी के जुड़ने से हमसे मजबूत कोई नहीं है। एम्बाप्पे को क्लब छोड़ने की कोई जरूरत नहीं है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.