PSL टीम मुल्तान सुल्तानंस के मालिक ने किया सुसाइड: पाकिस्तान में बिजनेसमैन थे आलमगीर तरीन, रिपोर्ट्स में दावा- खुद को गोली मारी
लाहौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
2018 में आलमगीर ने मुल्तान सुलतांस की ओनरशिप ली थी।
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस के मालिक आलमगीर तरीन ने खुद को गोली मार कर सुसाइड कर ली है। लाहौर के गुलबर्ग इलाके में स्थित उनके घर पर 63 वर्षीय बिजनेसमैन का शव मिला। उनकी टीम की कप्तानी पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान करते हैं।
आलमगीर पाकिस्तान के साउथ पंजाब में वाटर प्यूरिफिकेशन का बिजनेस चलाते थे। 63 वर्षीय आलमगीर अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट भी रह चुके है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, उनकी आत्महत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।
मुल्तान सुल्तांस के CEO ने की पुष्टि
मुल्तान सुल्तांस के CEO हैदर अजहर ने इस खबर की पुष्टि की है। अजहर ने तरीन के परिवार के प्रति गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की। अजहर ने लिखा- ‘आलमगीर तरीन हमारी टीम के महत्वपूर्ण सदस्य थे। हम उनके आकस्मिक और असामयिक निधन से बहुत दुखी हैं। इस कठिन समय के दौरान हमारे प्रेयर्स उनके परिवार के साथ हैं।’
2018 में खरीदी थी फ्रेंचाइजी
आलमगीर ने 2018 में अपने भतीजे अली खान तरीन के साथ सुल्तांस फ्रेंचाइजी का खरीदी थी। तरीन परिवार काफी लंबे समय से साउथ पंजाब में रह रहा है। जिसकी राजधानी मुल्तान है। 2021 में आलमगीर ने अपने भतीजे के शेयर खरीद कर टीम की पूरी ओनरशिप ले ली।
मुल्तान सुल्तांस ने 2021 में जीता PSL का खिताब
मुल्तान सुल्तांस ने 2021 में पहली PSL की ट्रॉफी जीती थी। टीम ने फाइनल में पेशावर जलमी को 47 रन से हराया था।
लाहौर कलंदर्स ने भी जताया दुख
PSL फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स ने आलमगीर के निधन पर दुख जाहिर किया और कहा कि वे तरीन के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हैं। फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा कि हम इस कठिन समय में आलमगीर तरीन के परिवार और मुल्तान सुल्तांस के साथ खड़े हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.