PSL में प्लेयर ने छोड़ा आसान सा रनआउट: दूसरे छोर से स्ट्राइक पर पहुंचा बल्लेबाज, गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने थ्रो मिस किया
मुल्तान12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
PSL यानी पाकिस्तान प्रीमियर लीग में गेंदबाज ने आसान सा रनआउट छोड़ दिया। लाहौर कलंदर और मुल्तान सुल्तान के मुकाबले में क्रीज पर लाहौर के बल्लेबाजों में गलत फेहमी हो गई, लेकिन गेंदबाज शाहनवाज दहनी बल्लेबाजों की गलती को भुना नहीं सके। धहानी, जो नॉन-स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज को रन आउट करने का मुका गवां दिया।
इसे देख कमेंट्रेटर भी अपने आप को रोक नहीं सके। कमेंट्रेटर ने कहा – दोनों बल्लेबाज एक छोर पर थे। गेंदबाज को सिर्फ दौड़ कर उसे आउट करना था। थ्रो करने की जरूरत नहीं थी। यह बहुत बुरा है।
17वें ओवर में मिला था मौका
176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लाहौर का स्कोर 16 ओवर में 130/4 था, जब गेंदबाज दहानी के पास अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लाने का मौका था।
बल्लेबाज और नॉन स्ट्राइकर के बीच कन्फ्यूजन हुआ। नॉन स्ट्राइकर लगभग बल्लेबाज के पास पहुंच चुका था। बॉल गेंदबाज के हाथ में आ गई थी। दहानी दौड़कर स्टंप पर रन आउट कर सकते थे। लेकिन उन्होंने बॉल फेंकने का फैसला किया लेकिन वह निशाने पर नहीं लगा।
मोहम्मद रिजवान ने 50 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली।
मुल्तान सुल्तान 1 रन से जीता
डिफेंडिंग चैंपियन लाहौर कंलदर्स ने मुल्तान सुल्तान को 1 रन से हरा दिया। मुल्तान के सुल्तान के कप्तान ने मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।फखर जमां ने 3 चौकों और 5 छक्के की मदद से 42 गेंदों में 66 रन बनाए। लाहौर कलंदर्स ने 6 विकेट खोकर 175 रन का स्कोर खड़ा किया।
176 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तान 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में छह गेंदों पर 15 रन चाहिए थे। पोलार्ड समेत 2 बैटर रन आउट हुए। वहीं अंतिम दो गेंदों पर खुशदिल शाह ने बैक टु बैक दो बाउंड्री लगाईं, पर वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.