RCB vs MI फैंटेसी-11 गाइड: सूर्यकुमार यादव जीवन के बेस्ट फॉर्म में, आर्चर-हर्षल दिलाएंगे विकेट से पॉइंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL में आज भी डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
आगे स्टोरी में हम दूसरे मैच की फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल फैंटेसी लीग जीत सकते हैं।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के लिए ईशान किशन परफेक्ट चॉइस हैं। किशन विस्फोटक बैटर हैं। वह बड़े शॉट खेलने में सक्षम हैं और मुंबई के लिए उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम में भी खेलने से अनुभव बढ़ा है। उन्होंने पिछले सीजन 14 मैचों में उन्होंने 418 रन बनाए थे।
बैटर्स
बैटर्स में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस और फाफ डु प्लेसिस को लिया जा सकता है।
- कोहली 2022 एशिया कप के बाद से फॉर्म में लौट चुके हैं। बड़ी पारी खेलने में सक्षम विराट इस IPL सीजन में ज्यादा रन भी बना सकते हैं। कोहली ने साल 2022 में 55.78 की औसत से टी-20 में रन बनाए हैं।
- सूर्यकुमार इस समय दुनिया के बेस्ट टी-20 बैटर हैं। साल 2022 में उन्होंने इंटरनेशनल टी-20 में 185 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। पिछले IPL सीजन में सूर्या ने मैच 8 मैचों में 303 रन बनाए थे।
- ब्रेविस यंग प्लेयर हैं। मुंबई टीम में उनको खेलने का मौका मिलेगा और वह बड़े शॉट्स खेलते नजर आ सकते हैं।
- डु प्लेसिस आक्रामक बैटर हैं। ओपनिंग में टिक जाते हैं तो आखिरी तक बड़ा स्कोर करते हैं। पिछले सीजन के 16 मैचों में उन्होंने 468 रन बनाए थे। उम्मीद है कि इस बार भी वह कमाल दिखाएंगे।
ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स में ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और शाहबाज अहमद को चुना जा सकता है।
- मैक्सवेल करीब 6 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। IPL में उनका प्रदर्शन शानदार प्रदर्शन रहा है और पिछले सीजन के 13 मैचों में उन्होंने 301 रन बनाने के साथ 6 विकेट भी लिए थे।
- ग्रीन को मुंबई ने पोलार्ड की जगह लिया है। ऑस्ट्रेलियाई युवा ऑलराउंडर भारत की पिच को अच्छे से समझते हैं। हाल ही में उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था। बल्लेबाजी के साथ ही ग्रीन स्ट्राइक बॉलर भी हैं। शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी करना पसंद करते हैं और नई गेंद से विकेट दिला सकते हैं।
- शाहबाज अहमद घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा कर रहे हैं। पिछले सीजन शाहबाज ने 16 मैचों में 219 रन बनाने के साथ 4 विकेट भी लिए थे।
बॉलर्स
मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और जोफ्रा आर्चर को लिया जा सकता है। तीनों ही विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं और हर मैच में शानदार प्रदर्शन करते हैं।
- सिराज भारतीय टीम के मुख्य बॉलर हैं। पावरप्ले के साथ डेथ में भी विकेट चटकाते हैं। उनकी लाइन और लेंथ सटीक रहती है और पिछले सीजन के 15 मैचों में उन्होंने 9 विकेट लिए थे।
- हर्षल पिछले सीजन चर्चा में रहे थे। डेथ ओवर्स में विकेट लेते हैं। उन्होंने पिछले सीजन 15 मैचों में 19 विकेट लिए थे।
- आर्चर 2 साल बाद IPL में वापसी कर रहे हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी में जोफ्रा ही मुंबई के बॉलिंग अटैक को लीड करेंगे।
कप्तान किसे बनाएं?
कप्तान के लिए किशन से लेकर आर्चर तक सभी कमाल हैं। लेकिन विराट कोहली के फॉर्म और बेंगलुरु के वेन्यू को देखते हुए उन्हें ही कप्तान रखना चाहिए। किशन को उप कप्तान बना सकते हैं।
नोटः सुझाव हालिया रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं। मैच में ये आकलन सही भी हो सकते हैं और गलत भी। टीम चुनते वक्त फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिमों का ध्यान जरूर रखें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.