RCB vs RR फैंटेसी-11: कोहली-डु प्लेसिस फॉर्म में, बटलर-यशस्वी दिला सकते हैं पॉइंट्स
स्पोर्ट्स3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सुपर संडे में आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। मैच दोपहर 3:30 बजे से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टडियम में शुरू होगा।
आगे स्टोरी में हम इस मैच की फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। प्लेयर्स का IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें देखकर उन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को लिया जा सकता है। सैमसन ने अब तक सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। 6 मैच में 159 रन बनाए हैं।
बैटर
बल्लेबाजों में फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को लिया जा सकता है।
- ऑरेंज कैप होल्डर डु प्लेसिस ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक उन्होंने 6 मैचों में 343 रन बनाए हैं। हर मैच में टिक कर खेल रहे हैं।
- कोहली बेंगलुरु के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। RCB के लिए ओपनिंग करते हैं। 6 मैचों में 279 रन बना चुके हैं।
- बटलर आक्रामक बल्लेबाज हैं। लगभग हर मैच में अपना बेस्ट परफॉरमेंस देते हैं। 6 मैचों में 244 रन बना चुके हैं।
- जायसवाल बड़ी पारी खेल सकते हैं। 6 मैचों में 180 रन बना चुके हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर में ग्लेन मैक्सवेल, रविचंद्रन अश्विन और जेसन होल्डर को चुन सकते हैं।
- मैक्सवेल आक्रामकता से बल्लेबाजी कर रहे हैं। 6 मैचों में 176 रन बना चुके हैं।
- अश्विन ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करने आ जाते हैं। बॉलिंग से 6 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं।
- होल्डर शानदार गेंदबाज हैं। 5 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं।
बाॅलर
बॉलर के तौर पर युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और ट्रेंट बोल्ट को लिया जा सकता है।
- चहल इस समय सीजन के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी हैं। उन्होंने 6 मैचों में 11 विकेट लिए हैं।
- सिराज के सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी हैं। वह 6 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं।
- बोल्ट शुरुआती ओवरों में विकेट लेते हैं। 5 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं।
कप्तान किसे चुनें?
फाफ डु प्लेसिस को कप्तान ले सकते हैं। फॉर्म में हैं और हर मैच में परफॉर्म किया है। जोस बटलर को उप कप्तान चुन सकते हैं।
नोटः सुझाव हालिया रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं। मैच में ये आकलन सही भी हो सकते हैं और गलत भी। टीम चुनते वक्त फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिमों का ध्यान जरूर रखें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.