RCB vs SRH फैंटेसी 11: 132 की स्ट्राइक रेट से 250 रन जड़ चुके हैं फाफ डु प्लेसिस, 150 की स्ट्राइक रेट से चल रहा है मार्करम का बल्ला
मुंबईकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
आज ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच डबल हेडर रविवार का दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें शानदार लय में नजर आ रही हैं, इसलिए मुकाबला दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है। आइए देखते हैं कि इस मुकाबले में कौन से खिलाड़ी हमारे लिए पॉइंट्स के साथ लाभकारी हो सकते हैं।
विकेटकीपर
दिनेश कार्तिक और निकोलस पूरन आज के मुकाबले में बतौर विकेटकीपर आपको काफी फैंटेसी पॉइंट्स दिला सकते हैं। दिनेश कार्तिक जिस तरीके से लगातार हर मुकाबले में हर गेंदबाज पर बड़े शॉट्स खेल रहे हैं, यह बताने को काफी है कि वह किस लय में चल रहे हैं। निकोलस पूरन ने भी हैदराबाद के लिए मुश्किल परिस्थिति में स्कोर करके दिखाया है ये दोनों ही विकेटकीपर बल्ले और कीपिंग से ढेरों फैंटेसी पॉइंट्स दिला सकते हैं।
बैटर
फाफ डु प्लेसिस, राहुल त्रिपाठी और केन विलियमसन लाजवाब फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अगर उन्हें फैंटेसी टीम में चुना जाता है तो ऊपरी क्रम पर खेलते हुए पॉइंट्स के लिहाज से फायदेमंद साबित हो हो सकते हैं। फाफ ने पिछले मुकाबले में 96 रनों की शानदार पारी खेली थी। राहुल त्रिपाठी मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन अच्छे टच में नजर आ रहे हैं लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। बेंगलुरु के खिलाफ उनका बल्ला बोल सकता है।
ऑलराउंडर
ग्लेन मैक्सवेल, एडेन मार्करम और शाहबाज अहमद लगातार बेहतरीन फॉर्म में दिखे हैं। मैक्सवेल जिस तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं, आज रिवर्स स्वीप वाले शॉट्स के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं।
एडेन मार्करम हैदराबाद के लिए मैच विनिंग पारियां खेल रहे हैं। शाहबाज अहमद ने बड़े-बड़े दिग्गज गेंदबाजों के सामने रन बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। दोनों ही खिलाड़ी आज भी अच्छी पारियां खेल सकते हैं।
बॉलर
वानिंदु हसारंगा , हर्षल पटेल और जोश हेजलवुड की तिकड़ी अपनी गेंदों से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चित कर रही है । आईपीएल इतिहास में श्रीलंका के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हसरंगा इस मुकाबले में भी अपनी स्पिन से बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं। हर्षल पटेल लास्ट ईयर के पर्पल कैप विनर हैं और इस बार भी उनकी गेंदों ने कहर बरपा रखा है।
जोश हेजलवुड के आने से बेंगलुरु की गेंदबाजी में नई जान आ गई है। हेजलवुड हैदराबाद के टॉप ऑर्डर को झकझोर सकते हैं।
कप्तान के तौर पर फाफ डु प्लेसिस और उपकप्तान के रूप में राहुल त्रिपाठी पॉइंट्स दिला सकते हैं।
(यह राय विशेषज्ञों की टीम ने तैयार की गई है। इसके सटीक होने की कोई गारंटी नहीं है।)
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.