RR Vs LSG फैंटेसी इलेवन गाइड: बटलर, राहुल और डीकॉक में ऑरेंज कैप की टक्कर, आयुष बडोनी दिखा सकते हैं धोनी वाला क्लास
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL के डबल हेडर में आज शाम 7:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें टकराएंगी। यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA) में खेला जाएगा। जहां RR 3 में से 2 मुकाबले जीत चुकी है तो वहीं, LSG पहला मैच हारने के बाद जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। इस बड़े मुकाबले की शुरुआत से पहले आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को अधिक से अधिक पॉइंट्स जीतने के लिए फैंटेसी इलेवन की टीम में शामिल किया जा सकता है।
विकेटकीपर जोस बटलर, के एल राहुल और क्विंटन डीकॉक को आज के मैच में विकेटकीपर्स के तौर पर फैंटेसी टीम में शामिल किया जा सकता है। जोस बटलर इस वक्त गेंदबाजों के लिए सबसे बड़े खतरे के तौर पर उभर कर सामने आए हैं। 3 मुकाबलों में 102.50 की औसत से 205 रन बनाकर बटलर ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा रखा है।
पंजाब को छोड़कर लखनऊ की कमान संभालने के बावजूद राहुल हर साल की तरह सीजन के टॉप रन स्कोरर्स में बने हुए हैं। शुरुआत में बल्ले से संघर्ष के बाद अब डीकॉक फॉर्म में लौट आए हैं। 4 मैच खेलकर उन्होंने 37.25 की औसत से 149 रन बनाए हैं। आज भी लखनऊ के साथ लिए पारी की शुरुआत करते हुए डीकॉक लखनऊ के लिए अहम पारी खेल सकते हैं।
बैटर शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल,आयुष बडोनी और दीपक हुड्डा आज के मैच में बल्लेबाजों की भूमिका में काफी फैंटेसी पॉइंट्स दिला सकते हैं। बेंगलुरु के खिलाफ 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 42 रन बनाने वाले हेटमायर शानदार फॉर्म में नजर आए। इस मैच में भी हेटमायर से हार्ड हिटिंग की उम्मीद है। बेंगलुरु के लिए ओपनिंग करने वाले पडिक्कल राजस्थान के लिए मध्यक्रम में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान के खिलाफ 141 की स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाने वाले पडिक्कल राजस्थान के मध्यक्रम में एंकर की भूमिका निभा सकते हैं।
आयुष बडोनी इस सीजन सबसे टैलेंटेड युवा खिलाड़ी नजर आए हैं। दिल्ली के खिलाफ धोनी के अंदाज में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने वाले बदोनी आज भी जलवा दिखा सकते हैं। दीपक हुड्डा इस सीजन लगातार 2 अर्धशतक लगाकर लखनऊ के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। सीजन के पहले मैच में आयुष बडोनी के साथ पार्टनरशिप के बाद से उन्होंने अपनी फॉर्म जारी रखी है।
ऑलराउंडर
जेसन होल्डर हाल- फिलहाल बेहद कंट्रोल के साथ बॉलिंग कर रहे हैं। होल्डर ने हैदराबाद के खिलाफ 34 रन देकर 3 विकेट लेते हुए टीम को अंतिम लम्हों में जीत दिलाई थी। लंबे कद का यह कैरेबियाई ऑलराउंडर अपनी स्लोअर बाउंसर्स के लिए जाना जाता है। बल्ले से भी वह अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। आज भी वह अपने प्रदर्शन से काफी फैंटेसी पॉइंट्स दिला सकते हैं।
बॉलर युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई आज के मैच में सफलता के झंडे गाड़ सकते हैं। चहल ने 3 मुकाबलों में 9 की औसत से 7 विकेट चटकाए हैं । राजस्थान के स्पिन डिपार्टमेंट को लीड कर रहे चहल आज भी लखनऊ के खिलाफ कमाल कर सकते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा भारत के सबसे उभरते हुए तेज गेंदबाज माने जा रहे हैं।
राजस्थान का यह गेंदबाज पावर प्ले में खतरनाक साबित हो सकता है। लखनऊ के लिए खेल रहे रवि ने दिल्ली के खिलाफ 4 ओवर्स में 5.5 की स्ट्राइक रेट से 22 रन देकर 2 विकेट लिए थे। वह आज भी फैंटेसी पॉइंट्स के लिहाज से उपयोगी हो सकते हैं।
कप्तान के रूप में जोस बटलर और उप-कप्तान के रूप में केएल राहुल पॉइंट्स दिला सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.