Samsung Note फ़ोन का रिप्लेसमेंट, फरवरी में Galaxy Unpacked event में लॉन्च
![IMG_20220121_111201](https://i2.wp.com/www.smartprix.com/bytes/wp-content/uploads/2022/01/IMG_20220121_111201.jpg?resize=696%2C395&ssl=1)
Samsung ने अपना ‘Galaxy Unpacked’ इवेंट टीज़ किया है। ये इवेंट फरवरी में होगा, हालांकि तारीख़ सामने नहीं आयी है। Galaxy S22 सीरीज़ की ढेरों अफवाहों के बाद आज कंपनी ने ये कन्फर्म कर दिया है कि अगले महीने वो अपनी सबसे ख़ास S-सीरीज़ के नए फ़ोन लेकर आने वाले हैं। हालांकि फोनों के नाम कंपनी ने नहीं बताये, लेकिन ज़ाहिर है कि इनमें Galaxy S22, S22+ और S22 Ultra शामिल हो सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि नयी Galaxy S सीरीज के स्मार्टफोनों में Samsung के अब तक के सबसे बेहतरीन फ़ीचर या उनके अनुभव मिल पाएंगे। साथ ही ये भी पुष्टि की है, कि Galaxy Note के सभी फ़ीचर आपको इस नयी Galaxy S सीरीज़ के स्मार्टफोन में मिलेंगे। वैसे यहां अफवाहें सही हैं कि Galaxy S22 में आपको नोट के सभी बेहतरीन फ़ीचर नज़र आएंगे। इस स्मार्टफोन के फ़ीचर और रेंडर हाल ही में लीक भी हुए हैं।
आज सामने आये टीज़र को देखकर लगता है कि Samsung अपने Galaxy Note के अनुभव को वापस लेकर आ सकता है। वैसे यहां डिवाइस का नाम Note नहीं होगा, लेकिन साथ में S-Pen ज़रूर आएगा। इस सीरीज़ के एक फ़ोन का डिज़ाइन भी Note सीरीज़ से मिलता-जुलता ही है। आसार है कि ये डिवाइस Galaxy S22 Ultra ही हो, जिसके स्पेसिफिकेशन और रेंडर भी हाल ही में लीक हुए हैं।
![](https://i0.wp.com/images.fonearena.com/blog/wp-content/uploads/2021/12/Samsung-Galaxy-S22-Ultra-render.jpg?w=696&ssl=1)
ट्विटर पर टिपस्टर ईशान अग्रवाल द्वारा Galaxy S22 Ultra के डिज़ाइन और फ़ीचर्स शेयर किये गए हैं। इस पोस्ट के अनुसार फ़ोन में 6.8 इंच की Quad HD+ 1Hz-120Hz AMOLED डिस्प्ले, जिस पर कोर्निंग विक्टस हो, Exynos 2200 चिपसेट, 5000mAh की बैटरी, 45W चार्जिंग जैसे फ़ीचर मौजूद होंगे।
इसके अलावा कैमरा सेक्शन में, इसमें 108MP का सुपर क्लियर लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 10MP का पेरिस्कोप ज़ूम कैमरा व 10MP का टेलीफ़ोटो लेंस आएगा। इस क्वाड रियर कैमरा वाले इस प्रीमियम फ़ोन में सेल्फी के लिए भी आपको 40MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
इस स्मार्टफोन को Exynos 2200 के अलावा कुछ बाज़ारों में Snapdragon 8 Gen 1 के साथ भी रिलीज़ किया जायेगा। इसमें चार रंगों के विकल्प आ सकते हैं, जिनमें काला,सफ़ेद, बरगंडी और हरा रंग शामिल हैं। स्मार्टफोन के साथ आपको एक नया और बेहतर S-Pen भी मिलेगा।
Galaxy S22 Ultra में इस बार 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज मॉडल आ सकते हैं। Samsung द्वारा रिलीज़ किये गए टीज़र वीडियो को आप नीचे देख भी सकते हैं।
Related
For all the latest Technology News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.