SMS स्टेडियम में लीजेंड्स क्रिकेट लीग का होगा महा-मुकाबला: पहली बार क्रिकेट मैच के बाद खिलाड़ी करेंगे रावण दहन, पुलिस ने बदली टैफिक व्यवस्था
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- Legends League Cricket Final Match In Jaipur, For The First Time, During The Cricket Match, Players Will Do Ravan Dahan, The Police Changed The Traffic System
जयपुर4 मिनट पहले
जयपुर के क्रिकेट लवर्स का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज लीजेंड्स क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसमें गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स टीम इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग से मुकाबला करती नजर आएगी। दोनों टीमों के बीच मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। वहीं इसके बाद पहली बार जयपुर के सवाईमानसिंह स्टेड़ियम में मैच के साथ ही खिलाड़ियों द्वारा रावण दहन किया जाएगा।
फाइनल मैच से पहले गौतम गंभीर, रमन रहेजा और इरफान पठान ने लीग से जुडी यादों को किया सांझा।
खिलाड़ियों पर होगी 4 करोड़ के ईनाम की होगी बारिश
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के CEO रमन रहेजा ने बताया कि इस बार कुल 4 करोड़ रुपए के पुरस्कार और ट्रॉफी खिलाड़ियों को दी जाएगी। जिसमें लीग की विजेता टीम को 2 करोड़ रुपए, लीग में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 1 करोड़ रुपए, जबकि लीग में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 लाख रुपए का नकद पुरुस्कार दिया जाएगा।
SMS स्टेड़ियम में पहली बार क्रिकेट मैच के साथ होगा रावण दहन।
पहली बार क्रिकेट मैच के साथ होगा रावण दहन
लीजेंड्स क्रिकेट लीग के सीईओ रमन रहेजा ने बताया कि पिंकसिटी में दशहरे के मौके पर मैच का आयोजन हो रहा है। ऐसे में पहली स्टेडियम में ही रावण दहन का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें मैच फिक्सिंग, लैंगिक असमानता और नस्लभेद की बुराइयों को खत्म करने के लिए तीन विशालकाय पुतलो को आग लगाई जाएगी। इस दौरान कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ ही हजारों की तादाद में जयपुर की जनता मौजूद रहेगी। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की जाएगी। बता दें कि यह पहला मौका होगा जब क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलने के साथ खिलाड़ियों द्वारा ही रावण दहन किया जाएगा।
पठान बोले – गंभीर के खिलाफ खेलना बड़ी चुनौती
फाइनल मुकाबले से पहले भीलवाड़ा किंग के कप्तान इरफान पठान ने कहा कि जीत या हार खेल का हिस्सा है। लेकिन यहां तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं था। इस लीग में हमने बहुत क्रिकेट खेला है, जिसके दम पर हम यहां तक पहुंचे है। लेकिन कल हमें अब तक का बेस्ट देना होगा। तभी हम इंडिया कैपिटल्स को टक्कर दें पायगे। उन्होंने कहा कि इंडिया कैपिटल्स इस लीग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम थी। गौतम गंभीर एक मास्टरमाइंड कप्तान हैं। उसके खिलाफ फाइनल मैच खेलना हम सबके लिए एक बड़ी चुनौती होगा।
गंभीर बोले- भीलवाड़ा सबसे संतुलित टीम
इंडिया कैपिटल्स टीम के कप्तान गंभीर ने कहा कि भीलवाड़ा किंग्स सबसे खतरनाक और संतुलित टीम है। ऐसे में फाइनल में उनके खिलाफ खेलना हमारे लिए काफी मुश्किल होने वाला है। लेकिन हम सभी मैच जीतने के लिए ही खेलते हैं। चाहे वह पहला मैच हो या फाइनल। इसलिए में भी अपनी टीम के लिए कुछ रन बनाने की भी कोशिश करूंगा। जिससे टीम को जीत में मदद मिले। क्यों कि में टीम का कप्तान बनने से पहला एक बल्लेबाज हूँ।
जयपुर के खेल प्रेमी बुकमायशो पर जाकर कर सकेंगे टिकट बुक।
ऑनलाइन मिलेंगे टिकट
लीजेंड्स क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए जयपुराइट्स बुक माय शो पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं। मैच के टिकट्स की रेट 199 रुपए से शुरू होकर 2500 रुपए तक रखी गई है। इसके साथ ही क्रिकेट लवर्स मैच के टिकट के साथ ही अपना खाना भी बुक करा सकते हैं। बता दें कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में 28 हजार से ज्यादा दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है।
ट्रैफिक पुलिस ने मैच के दौरान यातायात व्यवस्था में किया बड़ा बदलाव।
मैच के दौरान जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था में हुए प्रमुख बदलाव
- टोंक रोड पर चलने वाले यातायात को आवश्यकता पड़ने पर मैच में आने वाले दर्शकों के वाहनों के अलावा सामान्य यातायात को गांधीनगर मोड़ से गांधी सर्किल की तरफ एवं आर.बी.आई. कट से गणेश मंदिर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
- जे. डी. ए. चौराहा से रामबाग चौराहा की तरफ आने वाले यातायात को आवश्यकता पड़ने पर मैच में आने वाले दर्शकों के वाहनों के अलावा सामान्य यातायात को जे. डी. ए. चौराहा से गांधी सर्किल और त्रिमूर्ति सर्किल की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
- यूनिवर्सिटी गेट की तरफ से यूनिवर्सिटी मोड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को जनता स्टोर से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जायेगा।
- स्टेच्यू सर्किल की तरफ से पोलो सर्किल की तरफ आने वाले यातायात को आवश्यकता पड़ने पर मैच में आने वाले दर्शको के वाहनों के अलावा सामान्य यातायात को स्टेच्यू सर्किल से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जायेगा।
- पंकज सिंघवी मार्ग से विधानसभा तिराहा की तरफ आने वाले यातायात को आवश्यकता पड़ने पर मैच में आने वाले दर्शको के वाहनों के अलावा सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से निकाला जायेगा।
- क्रिकेट मैच के दौरान रोड़वेज बस, मिनी बसो को नारायण सिंह तिराहे से डायवर्ट कर पृथ्वीराज टी. पांईट, पृथ्वीराज रोड, स्टेच्यू सर्किल, पार्क प्राईम, चोमू हॉउस सर्किल से आवागमन रहेगा।
- VIP वाहनों की पार्किंग स्टेडियम के अन्दर ही साउथ ब्लाक में की जायेगी।
- पूर्वी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग एस.एम.एस. इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड, रामबाग के पास निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क की जायेंगी।
- उत्तरी – पश्चिमी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग एस.एम.एस. इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड, अम्बेडकर सर्किल के पास निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क की जायेंगी।
- दक्षिणी द्वार से प्रवेश करने वाले आर.सी.ए. के पदाधिकारी, सदस्य, अधिकारीगणों के वाहनों की पार्किंग आर्चरि खेल ग्राउण्ड में करवाई जायेगी।
- क्रिकेट मैच के दौरान गांधी नगर मोड़ से नारायण सिंह तिराहा तक टोंक रोड़, रामबाग सर्किल से 22 गोदाम सर्किल तक भवानी सिंह रोड़, स्टेच्यू सर्किल से विधानसभा तिराहा तक जनपथ, विधानसभा तिराहा से फ्रुट मण्डी कट, टोंक रोड तक पंकज सिंघवी मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेंगी।
- क्रिकेट मैच के दौरान शहर में रात 11.30 से पहले भारी वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।
SMS स्टेडियम में IPL के 47 मैच का आयोजन हो चुका है।
SMS स्टेडियम में T-20 फॉर्मेट में खेले गए मैच का इतिहास
- लीजेंड्स क्रिकेट लीग फॉर्मेट का जयपुर में पहला मैच खेला जाएगा।
- 17 नवंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में T-20 फॉर्मेट का पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया था।
- IPL के दौरान सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक 47 टी-20 मैच खेले गए हैं।
- 15 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं।
- 32 मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं।
- सवाई मानसिंह स्टेडियम में टी-20 मैच का औसत स्कोर 158 है।
- जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 197 रन का सबसे अधिक टी-20 स्कोर राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ 2008 में बनाया था।
- 2013 में मुंबई इंडियन जयपुर में 92 रन के न्यूनतम स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई थी।
10 महीने 17 दिन बाद SMS स्टेडियम में फिर होगा T-20 मैच।
2021 में हुआ था आखिरी मैच
जयपुर को 17 नवंबर 2021 को पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिली थी। जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच शानदार मुकाबला हुआ था। मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के 165 रन के लक्ष्य को पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 62 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। जबकि इससे पहले 16 अक्टूबर 2013 में जयपुर को अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली थी। तब ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का वनडे मुकाबला हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रनों का विशाल टारगेट दिया था। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 43.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। बता दें कि जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम बैटिंग पिच माना जाता है। यहां बड़ी संख्या में IPL मैच भी हो चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.