SRH की हार के दोषी विलियमसन: दिल्ली के खिलाफ स्ट्राइक रेट 40 से भी कम, टूर्नामेंट की 10 पारियों में केवल 1 फिफ्टी लगाई
मुंबई27 मिनट पहले
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) लगातार 3 मैच हार चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मुकाबले में टीम को 21 रन से मिली हार का सामना करना पड़ा। टीम की इस हार के सबसे बड़े मुजरिम स्वयं कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज केन विलियमसन रहे।
विलियमसन को आउट करने के बाद जश्न मनाते नोर्त्या
हाई स्कोरिंग मैच में फेल
मैच में SRH के सामने जीत के लिए 208 रन का विशाल टारगेट रखा था। ऐसे में टीम को टॉप ऑर्डर से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन कैप्टन केन ने फैंस को निराश किया। वह 11 गेंदों में केवल 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।
विलियमसन का विकेट एनरिक नोर्त्या के खाते में आया। नोर्त्या ने ऑफ स्टंप पर धीमी गति की गेंद डाली थी। बॉल टप्पा पड़कर बाहर की तरफ निकली और केन चकमा खा गए और कीपर ऋषभ पंत को अपना कैच दे दिया। 5 रन की पारी में उनका स्ट्राइक रेट मात्र 36.36 का था।
अब तक पूरे टूर्नामेंट में रहे फ्लॉप
सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि अब तक पूरे टूर्नामेंट में विलियमसन आउट ऑफ नजर आए हैं। 10 पारियों में उन्होंने केवल 22.11 की औसत से 199 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला। गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 46 गेंदों पर 57 रन बनाए थे। पिछली 5 पारियों में तो विलियमसन ने केवल 76 रन बनाए हैं।
21 रन से हारी SRH
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रन से हराया। SRH के सामने 208 रन का विशाल टारगेट था, जिसके जवाब में टीम ने 186/8 का स्कोर बनाया और मैच हार गई। निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। दिल्ली की जीत में खलील अहमद ने 3 विकेट लिए।
हैदराबाद की लगातार तीसरी हार
मौजूदा टूर्नामेंट में हैदराबाद की ये लगातार तीसरी हार है। SRH ने अब तक 10 मैच खेले हैं। इस दौरान 5 में जीत दर्ज की और 5 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली की 10 मैचों में ये 5वीं जीत रही। पंत की टीम भी 5 मुकाबला हार चुकी है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.