SRH V/S CHK में सभी निगाहें अभिषेक पर: 285 रन बनाकर 8वें पायेदान पर, आज अपने रैंक को और ऊपर ले जाएंगे
अमृतसर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अभिषेक शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद का आज मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने जा रहा है। लेकिन इस मैच में निगाहें सीधी अभिषेक पर टिक गई हैं। हर मैच में अभिषेक अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी रैंकिंग में लगातार सुधार करता जा रहे हैं। अपने धमाकेदार पारी के चलते ही अभिषेक आज 8वें पायेदान पर पहुंच चुका है। यह देख उनके फैंस भी खुश हैं और उनके कोच व पिता राज कुमार भी।
पिता व कोच राज कुमार शर्मा के साथ अभिषेक शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद बीते 27 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के साथ खेले मैच में चाहे हार गई, लेकिन अभिषेक की धुआंदार बल्लेबाजी ने सभी को चौका दिया। अभिषेक शर्मा ने 6 चौके और 3 छक्के मार 154.76 की स्ट्राइक रेट के साथ 42 गेंदों में 65 रन बनाए। इस धमाकेदार पारी के साथ ही अभिषेक पूरे IPL में पहले पांच बल्लेबाजों की सूची में आकर खड़े हो गए। बीते चार दिन हुए मैचों के बाद अभिषेक अब 8वें स्थान पर हैं। लेकिन आज शाम 7.30 बजे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में अभिषेक फिर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।
दो अर्धशतक के साथ बना चुके हैं 285 रन
अभिषेक के इस IPL सीजन की बात करें तो बल्लेबाजों की सूची में उनका रैंक 8वां चल रहा है। अभिषेक के पिता राज कुमार बताते हैं कि अभिषेक ने इस सीजन में अभी तक दो अर्धशतक बनाए हैं और आज तीसरे की तैयारी है। अभिषेक अपनी पूरी फौर्म में खेल रहा है। उनकी परफॉर्मेंस के साथ वह एक बार फिर पहले 5 की सूची में होंगे।
137.44 की स्ट्राइक रेट के साथ खेल रहे अभिषेक
IPL 2022 की बात करें तो अभिषेक के खाते में दो अर्धशतक जुड़ चुके हैं। इतना ही नहीं, अभिषेक ने इस सीजन में अभी तक 31 चौके और 8 गेंदें बाउंडरी के पार फेंकी हैं। कोच व पिता राज कुमार का कहना है कि अभिषेक को ओपनिंग में भेजकर टीम उसे पूरी तरह से खुला छोड़ खेलने दे रही है, जिसके चलते वह अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दे रहा है। उन्हें पूरा यकीन है कि आज का मैच अभिषेक की बल्लेबाजी के चलते फिर रोमांचित होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.