SRH vs RR मैच के 10 मजेदार पल: चहल ने पहले विकेट लिया फिर धनश्री को फ्लाइंग किस दिया, फैन मिस यू वॉर्न के पोस्टर लेकर पहुंचे
स्पोर्टस डेस्क10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों का यह पहला मैच था। राजस्थान ने मैच में कमाल का खेल दिखाया और हैदराबाद को 61 रन से हरा दिया। मैच के दौरान कई यादगार मोमेंट्स भी देखने को मिले। 2008 में पहली बार राजस्थान को चैंपियन बनाने वाले कप्तान शेन वॉर्न का हाल ही में निधन हुआ है। फैन उनके पोस्टर लेकर मैच में पहुंचे थे। वहीं, मैच में युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया, तो स्टैंड में उनकी पत्नी धनश्री का जलवा छाया रहा।
चलिए हम आपको मुकाबले के 10 मजेदार पल फोटोज के जरिए दिखाते हैं…
IPL का पहला सीजन 2008 में खेला गया था। इस सीजन में राजस्थान की टीम चैंपियन बनी थी। तब टीम के कप्तान शेन वॉर्न थे।
मैच देखने युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री भी पहुंची थीं। चहल जब विकेट ले रहे थे तो वो उनकी तस्वीरें क्लिक करती नजर आईं।
चहल विकेट लेने के बाद स्टैंड में बैठी अपनी पत्नी को फ्लाइंग किस करते हुए दिखे। ये मैच के सबसे मजेदार पलों में से एक था।
भारत में दो साल बाद IPL का आयोजन हो रहा है। ऐसे में फैंस भी क्रिकेट के इस त्योहार का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन के फैंस भी स्टैंड में नजर आए। बता दें कि काव्या के फोटोज IPL के दौरान जमकर वायरल होते हैं।
जब राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर का विकेट गिरा तो काव्या मारन झूम उठीं। हालांकि उनकी टीम मैच हार गई।
निकोलस पूरन मैच में खाता भी नहीं खोल पाए। उन्हें हैदराबाद ने ऑक्शन में 10 करोड़ से भी ज्यादा रकम देकर अपने साथ जोड़ा था।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मैच में कमाल की पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 27 गेंद में 55 रन बनाए।
राजस्थान के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद भी मैच में कहर बरपा रही थी। उन्होंने 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्हें पावर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
राजस्थान की पारी के दौरान शिमरोन हेटमायर ने सिर्फ 13 गेंद में 32 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने कई कमाल के शॉट लगाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.