T20 वर्ल्ड कप के लिए ICC ने जारी की गाइडलाइन: 10 सितंबर तक भेजनी होगी टीमों की सूची, 15 खिलाड़ी और 8 अधिकारियों को लाने की अनुमति
31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आगामी T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले देशों को यूएई में टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों और 8 अधिकारियों को लाने की अनुमति दी है। PCB के एक अधिकारी ने शुक्रवार को पुष्टि की कि ICC ने भाग लेने वाले देशों के लिए अपने अंतिम 15 खिलाड़ियों और कोच एवं सहयोगी स्टाफ से सदस्यों के 8 अधिकारियों की सूची भेजने के लिए 10 सितंबर की समय सीमा तय की है।
17 अक्टूबर से होगा T20 वर्ल्ड कप का आगाज
T20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल भारत में होने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया। साल 2016 के बाद पहली बार T20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है और टूर्नामेंट के मुकाबले से 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान और यूएई में खेले जाएंगे।
सामने आया अधिकारी का बयान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘आईसीसी ने कोविड-19 और बायो-बबल की स्थिति को देखते हुए T20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले देशों को अतिरिक्त खिलाड़ियों को टीम के साथ लाने की अनुमति दी है लेकिन इसका खर्च संबंधित बोर्डों को वहन करना होगा। आईसीसी सिर्फ 15 खिलाड़ियों और आठ अधिकारियों का खर्च वहन करती है।’
10 सितंबर तक करना होगा टीम का ऐलान
T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के मुकाबले 23 सितंबर से खेले जा जाएंगे और इसमें 2014 की टी20 चैंपियन श्रीलंका, आयरलैंड और बांग्लादेश जैसी टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें से चार टीमें सुपर-12 में क्वालीफाई करेगी। अधिकारी ने आगे अपने बयान में कहा, ‘यह अब बोर्ड पर निर्भर करता है कि वह कोविड-19 स्थिति को देखते हुए अपनी मुख्य टीम के साथ कितने अतिरिक्त खिलाड़ी रखना चाहता है। मुख्य टीम से अगर कोई खिलाड़ी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आता है या चोटिल होता है तो अतिरिक्त खिलाड़ियों में से कोई उसकी जगह ले सकता है। बोर्ड को हालांकि, 10 सितंबर तक अपनी टीम की सूची भेजनी होगी।’
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.