- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Asia Cup 2022 India Vs Pakistan Super Four Match; Harbhajan Singh Defend Arshdeep Singh, Rohit Sharma, Virat Kohli, Mohammad Rizwan, Asif Ali
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान से 5 विकेट से हारा भारत। अब 6 सितंबर को श्रीलंका से सामना।
पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का बचाव किया है। उन्होंने एक सोशल पोस्ट में लिखा- ‘अर्शदीप सिंह को कोसना बंद करो, कोई जान बूझकर कैच नहीं छोड़ता है। पाकिस्तान ने बेहतर क्रिकेट खेला। यह शर्मनाक है कि कुछ लोग हमारी टीम और अर्शदीप को लेकर सोशल मीडिया पर घटिया बातें कर रहे हैं। अर्शदीप गोल्ड है।’
दरअसल, रविवार रात एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा। दिल तोड़ने वाली इस हार के बाद अर्शदीप सिंह को ट्रोल किया जा रहा है। क्योंकि, उनसे रवि बिश्नोई के ओवर में 18वें ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का आसान-सा कैच छूट गया। फिर आसिफ ने आखिर में 8 गेंदों में 16 रन बनाते हुए मैच पलट दिया। टीम इंडिया के हारते ही अर्शदीप सिंह Twitter पर ट्रोल होने लगे।
अर्शदीप की गलती पर भड़के कप्तान रोहित
रवि बिश्नोई पाकिस्तान के मैच में भारत के सबसे सफल गेंदबाज साबित हो रहे थे। लेग स्पिनर बिश्नोई अपनी गेंदबाजी के जरिए पाकिस्तान के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे थे। ऐसे में कप्तान रोहित ने 18वें ओवर की जिम्मेदारी भी बिश्नोई को दी। लेकिन इस ओवर में अर्शदीप की एक गलती ने कप्तान को इतना गुस्सा दिलाया कि वो बीच मैदान में उन पर चीख पड़े।
बिश्नोई ने अपनी शुरूआती दो बॉल में सिर्फ दो रन दिए थे। ओवर की तीसरी बॉल पर असिफ अली ने स्लॉग शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद बल्ले के एज से लगकर ऊपर उठ गई। ऐसा लगा कि बिश्नोई आसानी से कैच लपक लेंगे। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं और गेंद उनके हाथ से लगकर नीचे गिर गई। मैच में इतना महत्वपूर्ण कैच छूटा तो कप्तान रोहित ने अपना आपा खो दिया। उनका गुस्सा साफ देखा जा सकता था।
प्रभावी गेंदबाजी की अर्शदीप ने
23 साल के इस तेज गेंदबाज अर्शदीप ने मुकाबले में प्रभावी गेंदबाजी की। उन्होंने 3.5 ओवर डाले और 27 रन देकर एक विकेट हासिल किया। वहीं, रवि बिश्नोई ने अपने कोटे के 4 ओवर में 26 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया। वहीं, अनुभवी भुवनेश्वर, पंड्या और चहल ने 40 से ज्यादा रन खर्च किए।
अर्शदीप ने 3.5 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.