VIDEO…अर्जेंटीना-फ्रांस में फुटबॉल वर्ल्डकप फाइनल आज: केरल के फैन मो. स्वादिख ने समंदर में 100 फीट नीचे मेसी का कटआउट लगाया
- Hindi News
- Sports
- Kerala Lionel Messi Fans Video; Argentina Vs France FIFA World Cup Final | Kerala News
दोहा6 मिनट पहले
स्वादिख ने कहा था- अर्जेंटीना फाइनल में पहुंचेगी तो मेसी का कटआउट समंदर के 100 फीट नीचे लगाऊंगा।
आज दुनिया भर की फुटबॉल फैंस की नजरें दोहा के लुसैल स्टेडियम में होंगी। वहां रात 8:30 बजे से डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
रात 12 बजे नई तरीख के साथ दुनिया को नया फुटबॉल चैंपियन मिलेगा। ऐसे में दुनिया भर के फैंस अपनी-अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। कोई फ्रांस के स्टार किलियन एमबाप्पे का उत्साह बढ़ा रहा है। तो कोई अर्जेटीना के स्टार फुटबॉल लियोनल मेसी को चियर कर रहा है।
इस बीच, केरल के एक फैन ने समंदर में 100 फीट नीचे लियोनल मेसी का कटआउट लगाया। दरअसल, मोहम्मद स्वादिख नाम के इस फैन ने कहा था- ‘यदि अर्जेंटीना की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच जाएगी तो मैं उसका कटआउट समंदर के नीचे लगाऊंगा।’ स्वादिख कवरत्ती द्विप के रहने वाले हैं।
अब फाइनल से ठीक पहले स्वादिख ने मेसी का कटआउट समंदर के नीचे लगाया है। उस फैन के अनोखे सपोर्ट का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट हो गया है और खूब देखा जा रहा है।
जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, तीनों फैंस बोट से लियोनल मेसी का कटआउट समंदर के बीच में लेकर जाते हैं और किट के साथ पानी में छलांग लगा देते हैं। वे कटआउट को समंदर के 100 फीट नीचे ले जाते हैं और कटआउट को लगाते हैं। इनमें एक फैन के हाथ में अर्जेंटीना का झंडा भी है।
दोनों टीमों ने जीते हैं दो-दो खिताब
फ्रांस और अर्जेंटीना ने एक समान 2-2 बार वर्ल्ड कप टाइटल जीते हैं। फ्रांस के पास लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है। जबकि अर्जेंटीना को 36 साल से ट्रॉफी का इंतजार है। फ्रांस ने 1998 और 2018 में वर्ल्ड कप जीता था। वहीं, अर्जेंटीना ने आखिरी बार महान फुटबॉलर डिएगो मैराडोना की कप्तानी में 1986 में वर्ल्ड कप जीता था। तब से टीम चैंपियन नहीं बनी है।
एमबाप्पे-मेसी में गोल्डन बूट की जंग
फाइनल मुकाबले में एम्बाप्पे-मेसी के बीच गोल्डन बूट की जंग देखने को मिलेगी। दरअसल, दोनों ही स्टार्स ने टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में एक समान 5-5 गोल दागे हैं। इस हाईवोल्टेज मुकाबले में देखना रोचक होगा कि कौन आगे निकलता है। अगले ग्राफिक में देखिए किसने कितने गोल दागे…
अब जानते है उन खिलाड़ियों जो अपनी टीम के लिए बड़े प्ले चेंजर साबित हो सकते है….
अब आखिरी में देखिए दोनों टीमों का पॉसिबल स्टार्टिंग लाइनअप
फ्रांस – ह्यूगो लाॅरिस (गोलकीपर), जूलियस कौंडे, राफेल वराने, इब्राहिमा कोनाटे,थियो हर्नांडेज, एंटोनी ग्रीजमैन,, ऑरेलियन टॉचमनी, यूसुफ फोफाना, ओस्मान डेम्बेले, ओलिवर जीरूड और कीलियन एम्बाप्पे।
अर्जेंटीना – एमिलियो मार्टिनेज, सर्जियो रोमेरो, टागलियाफिको, निकोलस ओटामेंडी, मोलिना, रोड्रिगो डी पॉल, एल पेरेडेस, एंजो फर्नांडेज, एंजल डी मारिया , लियोनल मेसी और जूलियन अल्वारेज।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.