5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी 109 रन पर सिमट गई। श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 447 रन बनाने हैं। मैच के दौरान विराट कोहली भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की एक्शन की नकल करते नजर आए। कोहली टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ खड़े थे और खूब मस्ती कर रहे थे। जब विराट के साथ खड़े खिलाड़ियों ने उन्हें एक्शन की नकल उतारते देखा तो वो अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
मैच के दौरान कॉमेंटेटर्स भी खुद को रोक नहीं पाए और कोहली की मस्ती को लेकर किस्से सुनाने लगे। इरफान पठान ने कहा कि कोहली इससे पहले हरभजन सिंह के एक्शन की नकल उतार चुके हैं। बता दें कि विराट के लिए मैच कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए।
पहले पुष्पा का हुक स्टेप करते आए थे नजर
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान कोहली अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ का श्रीवल्ली हुक स्टेप करते नजर आए थे। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ओडिन स्मिथ का मुश्किल कैच पकड़ने के बाद श्रीवल्ली गाने का हुक स्टेप अपने अंदाज में कॉपी किया था। सोशल मीडिया पर विराट के डांस का वीडियो खूब वायरल हुआ था। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान कोहली पुष्पा फिल्म के ही ‘फायर है मैं फायर, झुकेगा नहीं’ कॉपी करते दिखाई दिए थे।
कोहली के लिए फैन ने तोड़ी सिक्योरिटी
दिन का खेल खत्म होने के बाद अचानक से कुछ फैंस सिक्योरिटी तोड़कर मैदान के अंदर घुस गए और पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ सेल्फी लेने लगे। कोहली ने फैंस के साथ फोटो जरूर क्लिक कराई, लेकिन इसके बाद स्टेडियम में तैनात पुलिसकर्मी फैंस को पकड़कर ले गए।
इससे पहले भी कई बार मैदान पर इस तरह की घटनाएं देखने को मिली हैं, जो BCCI के सिक्योरिटी नियमों पर कई सारे सवाल खड़ा करती है।
5 साल में पहली बार 50 से कम हुआ कोहली का एवरेज
विराट दोनों पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए। पहली पारी में वह 48 गेंदों का सामना कर 23 रन और दूसरी पारी में 16 गेंदों का सामना कर 13 रन ही बना पाए। इस पारी के समाप्त होते ही विराट का टेस्ट में औसत 5 साल बाद 50 से नीचे हो गया है। अब 101 टेस्ट मैचों में उनका एवरेज 49.96 हो गया है।
उनके नाम टेस्ट में 8,043 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 28 अर्धशतक बनाए हैं। इससे पहले 2017 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी के बाद 40 टेस्ट मैचों में पहली बार उनका औसत 50 से कम हुआ था। तब उनका एवरेज 49.55 हो गया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.