VIDEO स्पाइडर मैन बनकर श्रेयस अय्यर ने रोका छक्का: पूरन ने जबर्दस्त शॉट खेला, अय्यर ने अपनी फील्डिंग से 4 रन बचाए; पंत बोले- ऐसा लगता है बंदर हो
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत-वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार रात खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में श्रेयस अय्यर की जबर्दस्त फील्डिंग देखने को मिली। उन्होंने स्पाइडर मैन जैसी जंप लगाकर टीम इंडिया के लिए 4 रन बचाए। उन्हें तारीफ भी मजेदार लफ्जों में मिली।
यह पूरा वाक्या देखने को मिला पहले पावर प्ले के दौरान। जब अश्विन 5वां ओवर लेकर आए। इस ओवर की आखिरी बॉल पर पुरन ने डीप मिडविकेट की दिशा में जबर्दस्त शॉट खेला…बॉल हवा से बातें करती हुई बाउंड्री के बाहर जा रही थी। तभी बाउंड्री पर खड़े श्रेयर अय्यर ने बाउंड्री की बाहर की दिशा में छलांग लगाई और बॉल को फील्ड के अंदर फेंक दिया और खुद रस्सी के बाहर गिर पड़े। वे कैच लेने में सफल तो नहीं हुए। लेकिन अपनी टीम के लिए 4 रन जरूर सेव कर लिया।
उन्हें इस शानदार की तारीफ भी मिली। साथी खिलाड़ियों ने तालियों से उत्साह वर्धन किया। लेकिन विकेट के पीछे खड़े पंत अय्यर की तारीफ में उन्हें बंदर कहते सुने गए। पंत ने यह डाइव देखकर कहा कि ऐसा लगा जैसे बंदर हो। पंत की यह बात स्टंप पर लगे माइक में रिकॉर्ड हो गई।
वीडियो यहां देखें…
68 रनों से जीता पहला मुकाबला
टीम इंडिया ने 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला 68 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। उसने 191 रन के टारगेट का पीछा करने उतरे विंडीज के बल्लेबाजों को 20 ओवर में 122/8 के स्कोर पर ही रोक लिया।
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 190 रन का स्कोर खड़ा किया था। डेथ ओवर में दिनेश कार्तिक ने 19 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
कप्तान रोहित शर्मा ने 63 रन बनाए। रोहित ने अपने टी-20 करियर का 27वां अर्धशतक जमाया। हालांकि, टीम का टॉप आर्डर प्रभावी नहीं दिखा। सूर्यकुमार यादव 16 गेंद में 24 रन बना सके और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही लौट गए।
डुसेन का कैच ड्रॉप चर्चा में रहा था
पिछले महीने साउथ अफ्रीका के दौरान श्रेयस अय्यर का कैच ड्रॉप भी चर्चा में रहा था। जब अय्यर ने आवेश खान की गेंद पर अफ्रीकी बल्लेबाज वेन डर डुसेन का कैच छोड़ा था। इस मुकाबले में 46 गेंदों पर नाबाद 75 रन की पारी खेलकर भारत से जीत छीन ली थी। भारत वह मैच सात विकेट से हार गया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.