WPL के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज: रोहतक की शेफाली पर नजर, शानदार प्रदर्शन से ऊंची बोली की उम्मीद
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- IPL Auction 2023 Update; Shafali Verma | Women WPL Auction; Rohtak News; WPL Players Auction Today, Rohtak’s Shefali Verma Race In Auction
रोहतक5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेफाली वर्मा
विमेंन प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए आज खिलाड़ियों की नीलामी होगी। जिसमें हरियाणा के रोहतक की शेफाली भी प्रबल दावेदार है। जिसने पिछले कई क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप जिताने वाली कप्तान शेफाली की ऊंची बोली लगेगी। जिस पर लोगों की निगाहे हैं।
शेफाली ने ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 के रविवार को पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया था। जिसमें शेफाली ने 25 गेंद में 4 चौकों की मदद से 33 रन बनाए। वहीं 132 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने के चलते भारत को अच्छी शुरुआत दी। वहीं गेंदबाजी के दौरान 1 ओवर में केवल 3 रन ही दिए। शानदार प्रदर्शन से मैच को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
WPL की 5 टीमें
- अहमदाबाद
- मुंबई
- दिल्ली
- बेंगलुरु
- लखनऊ
शेफाली वर्मा
शेफाली के पिता भी रहे क्रिकेट खिलाड़ी
शेफाली के पिता संजीव वर्मा ने बताया कि वह खुद क्रिकेट खेलता था और खेलने के लिए बाहर भी जाता रहता था। उस समय यह पता नहीं था कि क्रिकेट में कैसे आगे बढ़ा जा सकता है। बाद में बेटी शेफाली ने करीब 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। बच्चे हुए तो उनके भविष्य के लिए क्रिकेट में आगे बढ़ने के रास्ते का पता लगा और उसी अनुसार वर्क करवाया।
लड़कों के साथ किया अभ्यास
उन्होंने कहा कि बेटी को आगे बढ़ाने के लिए क्रिकेट एकेडमी में दाखिला करवाया। वहां शेफाली ने आगे बढ़ने का सफर तय किया। क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लेने के बाद शेफाली का अभ्यास भी लड़कों के साथ करवाया। ताकि उसे खेलने में सबसे अच्छा माहौल और समय मिल पाए।
लड़कियां खेलने के लिए नहीं मिली तो लड़कों के साथ क्रिकेट खेला
संजीव वर्मा ने बताया कि शुरुआत में क्रिकेट खेलने वाली लड़कियां और लड़कियों की टीम नहीं मिलती थी। इसलिए शेफाली की कटिंग करवा दी। ताकि वह लड़कों में खेल सकते। जिससे उसे खेलने के लिए अधिक मौका मिले। इसका फायदा यह रहा कि अब वह नीडर होकर खेलती है। एकेडमी में भी लड़कों के साथ खेलती थी।
क्रिकेट से लेकर हंसी मंजाक तक करती हैं बात
शेफाली की मां प्रवीन ने कहा कि वे जब शेफाली से बातचीत करती हैं तो उन्हें प्रेरणा देने के लिए कहती हैं कि मेहनत जारी रखना। उन्होंने बताया कि जब शेफाली से बातचीत होती है तो कभी हंसी मजाक करते हैं और कभी मैच को लेकर बातचीत करते हैं। हालांकि सभी ही शेफाली को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
लेकर आते और छोड़कर आते थे मामा
शेफाली के मामा संजीव वर्मा ने बताया कि शेफाली बचपन से ही एक्टिव रही है। जिसकी बदौलत शेफाली ने आज यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि शेफाली जब क्रिकेट खेलने के लिए बाहर जाती तो वह भी उसे लाते व छोड़कर आते थे। काफी खुशी है कि आज शेफाली ने इंडिया को वर्ल्ड कप जिताया है।
छोटी बहन भी खेल रही क्रिकेट
शेफाली की छोटी बहन नैंसी वर्मा ने कहा कि वह खुद भी अपनी बहन को देखकर क्रिकेट खेलने लगी है। जब भी शेफाली से बातचीत होती है तो वह समझाती है। जो गलती होती है उसे सुधारने के टिप्स देती हैं। उन्होंने कहा कि शेफाली का पावर प्ले सबसे अच्छा लगता है। जिससे काफी कुछ सीखने को मिला।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.