WPL में आज गुजरात जायंट्स vs यूपी वॉरियर्ज: बेथ मूनी के खेलने की संभावनाएं कम; जानें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Deepti Sharma; Gujarat Giants Vs UP Warriors (WPL) LIVE Score Update; Beth Mooney | WPL 2023
मुंबईएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
WPL यानी विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्ज के बीच आज रात 7:30 बजे से मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। यूपी वॉरियर्ज टूर्नामेंट पहला मैच खेलेगा। वहीं, गुजरात जायंट्स अपना पहला मैच शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार गया था।
गुजरात के लिए यह मैच मुश्किल हो सकता है, क्योंकि टीम की कप्तान बेथ मूनी के खलेने पर संशय बना हुआ है। शनिवार को पहले मैच में मुंबई के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय मूनी के बाएं घुटने पर चोट आ गई थी। हालांकि, अभी मूनी के खलेने पर टीम ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है। मूनी की गैरमौजूदगी में स्नेह राणा कप्तानी कर सकती है। वहीं, यूपी की कमान एलिसा हीली संभालेंगी।
पहले देखिए उस ट्रॉफी का फोटो, जिस पर पांचों कप्तानों की नजर है…
पहले WPL की ट्रॉफी रिवील करती पांचों टीमों की कप्तान।
अब मिलिए सभी टीमों की कप्तानों से…
गुजरात जायंट्स में टॉप क्लास ऑलराउंडर
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एश्ले गार्डनर और प्लेयर ऑफ द फाइनल बेथ मूनी गुजरात में हैं। मूनी ही टीम की कप्तान हैं और टीम में जॉर्जिया वेयरहेम, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, डीएंड्रा डॉटिन, मानसी जोशी और हरलीन देओल जैसी टॉप क्लास ऑलराउंडर्स भी हैं।
स्ट्रेंथ : विदेशी बैटर्स, घरेलू स्पिनर्स और स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर टीम को मजबूती दे रही हैं। बैटिंग लाइनअप इतना मजबूत है कि घरेलू बैटर्स की कमी महसूस नहीं होने देगा।
वीकनेस : स्पेशलिस्ट पेसर्स नहीं हैं। विदेशी और घरेलू विशेषज्ञ तेज गेंदबाज नहीं हैं। बैटिंग लाइन-अप में घरेलू बैटर्स की कमी और वर्ल्ड क्लास लेग स्पिनर भी नहीं हैं।
यूपी वॉरियर्ज में वर्ल्ड कप विनिंग प्लेयर्स
ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बैटर एलिसा हीली को टीम की कप्तानी दी गई है। इनके अलावा टीम में ताहिलीया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस जैसी वर्ल्ड कप विनिंग प्लेयर और साउथ अफ्रीका से विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाली शबनिम इस्माइल भी शामिल हैं।
स्ट्रेंथ : प्लेइंग इलेवन में सभी तरह की टॉप क्लास प्लेयर्स हैं। ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स बैटिंग ऑर्डर को बहुत आक्रामक बना रही हैं। घरेलू स्पिनर टीम को मजबूती देंगी। प्लेइंग इलेवन संतुलित है।
वीकनेस : घरेलू बैटर्स और तेज गेंदबाजों की कमी। 5 ही एक्स्ट्रा प्लेयर्स होने से ऑप्शन की कमी। टीम में टॉप क्लास तेज गेंदबाज भी ज्यादा नहीं हैं।
अब जानें दोनों टीमों की पाॅसिबल प्लेइंग इलेवन
यूपी वॉरियर्ज : किरण नवगिरे (भारत), एलीसा हिली (ऑस्ट्रेलिया), दीप्ति शर्मा (भारत), देविका वैद्य (भारत), सिमरन शेख (भारत), ताहिलीया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), पार्श्वी चोपड़ा (भारत), शबनिम इस्माइल (साउथ अफ्रीका), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), राजेश्वरी गायकवाड़ (भारत) और ग्रेस हैरिस (ऑस्ट्रेलिया)।
गुजरात जायंट्स : सबिनेनी मेघना (भारत), डेओंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज), एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), सोफिया डंकली (इंग्लैंड), हरलीन देओल (भारत), स्नेह राणा (भारत), , मोनिका पटेल (भारत), तनुजा कंवर (भारत), सुष्मा वर्मा (भारत), मानसी जोशी (भारत) और एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया)।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.