- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ravichandran Ashwin On Virat Kohli Statement After New Zealand Team Wins World Test Championship Final
नई दिल्ली19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पिछले महीने ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब जीता। उसने साउथैम्पटन में खेले गए इस टेस्ट फॉर्मेट के वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। हार के एक हफ्ते बाद भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का दर्द छलका है।
WTC चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 71 विकेट लेने वाले अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मैच के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों में ड्रेसिंग रूम के अंदर ट्रॉफी और ड्रिंक्स के साथ जश्न मनाने का रिवाज है। उन्हें ऐसा करते देखकर काफी दुख हुआ था।
न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने पिच पर आकर जश्न मनाया
अश्विन ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का जश्न ड्रेसिंग रूम से ग्राउंड तक रात 12 बजे तक चला। यहां तक की न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पिच पर भी आए और खूब जश्न मनाया। उनके जश्न की आवाजें किसी वॉर क्राई की तरह सुनाई दे रहा था। यह काफी परेशान करने वाला था, क्योंकि हम ऐसा नहीं कर सकते थे।
अश्विन ने कोहली के बयान का बचाव किया
अश्विन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के एक बयान का बचाव भी किया। कोहली ने मैच के बाद कहा था कि WTC के खिताब के लिए एक फाइनल नहीं होना चाहिए। कोहली ने इसके लिए 3 फाइनल कराने की बात कही थी। इस पर अश्विन ने कहा कि यह कोहली की मांग नहीं, बल्कि उनकी अपनी राय थी।
इस मामले में अश्विन ने कहा कि मैंने सुना कि लोग कह रहे हैं कि विराट कोहली ने WTC में एक की बजाय 3 फाइनल कराने की कही है। यह बिल्कुल ही बेतुकी बात है। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद माइकल आथर्टन (इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और मशहूर क्रिकेट लेखक) ने पूछा था कि वे WTC में क्या अलग करना चाहते हैं।
इसके जवाब में कोहली ने कहा था कि एक की बजाय तीन मैचों का फाइनल होना चाहिए। इससे पहले मैच में हारने वाली टीम को वापसी का मौका मिलता है। कोहली ने सिर्फ अपनी राय रखी थी, कोई डिमांड नहीं की थी।
छठा दिन मुझे किसी काम का नहीं लगा, लेकिन यही निर्णायक रहा
भारतीय स्पिनर ने कहा कि टेस्ट खेलने वाली हर एक टीम के लिए WTC फाइनल जीतना एक बहुत बड़ा पल है। खासकर उस टीम के लिए, जो पिछला वनडे वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने से रह गई हो। कुछ ऐसी भी चीजें थी, जो हमारे पक्ष में नहीं रहीं। जैसे कि मुझे लगता था कि छठा दिन कोई काम का नहीं होगा, जबकि ऐसा नहीं हुआ। इसी रिजर्व डे में नतीजा निकल गया।
भारतीय टीम 8 विकेट से हारी
WTC फाइनल में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने 249 रन बनाते हुए 32 रन की बढ़त बना ली थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 170 रन पर सिमट गई। इस तरह न्यूजीलैंड को सिर्फ 139 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। कप्तान केन विलियम्सन ने नाबाद 52 रन बनाते हुए मैच जिताया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.