WTC फाइनल कल से, भारत-ऑस्ट्रेलिया के 22 प्लेयर्स का परफॉर्मेंस: चैंपियनशिप के टॉप विकेट टेकर हैं लायन, भारत से पुजारा टॉप रन स्कोरर
स्पोर्ट्स डेस्क4 दिन पहले
- कॉपी लिंक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला कल से खेला जाएगा। मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमें 15-15 मेंबर्स के स्क्वॉड और रिजर्व प्लेयर्स के साथ इंग्लैंड पहुंचीं, लेकिन इनमें से 11-11 प्लेयर्स को ही मौका मिलेगा।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 जानेंगे। साथ ही ग्राफिक्स के जरिए देखेंगे कि इन 22 खिलाड़ियों ने WTC के 2021-23 साइकल में कैसा परफॉर्म किया। इस बार के लीग मैच 4 अगस्त 2021 से शुरू हो कर 13 मार्च 2023 को खत्म हुए। अब 7 से 11 जून तक पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 पोजिशन पर रहने वालीं टीमों, भारत और ऑस्ट्रेलिया, के बीच फाइनल होगा।
शुरुआत दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 से करते हैं…
अब बैटिंग पोजिशन के हिसाब से सभी खिलाड़ियों का फेसऑफ देखते हैं। जानते हैं कि उन्होंने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कैसा परफॉर्म किया…
नाथन लायन टॉप विकेट टेकर
अगर 2021 -2023 साइकल की बात की जाए तो टॉप चार बल्लेबाजों में भारत के एक भी बल्लेबाज नहीं है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के 2 बैटर शामिल हैं। उस्मान ख्वाजा 16 मैचों में 1608 रन बनाकर दूसरे और मार्नस लाबुशेन 1509 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं।
इस सूची में इंग्लैंड के जो रूट 1915 रनों के साथ टॉप पर हैं, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम 1527 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वे 887 रनों के साथ इस सूची में 19वें नंबर पर हैं।
टॉप-4 गेंदबाजों की बात करें तो दोनों के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लायन 19 मैचों में 83 विकेट लेकर टॉप में हैं, जबकि भारत के आर अश्विन 13 मैचों में 61 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं।
गेंदबाजों की इस सूची में दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा हैं, जिन्होंने 13 मैचों में 67 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 15 मैचों में 58 विकेट लेकर इसी सूची में चौथे स्थान पर हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.