- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India VS New Zeland Wtc Final Weather Update Southampton.Bad Lighting Can Disturb The Match; Intermittent Rain Likely During The Day
साउथैम्पटन5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथैम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे WTC फाइनल में तीसरे दिन बारिश होने की वजह से मैच आधे घंटे देरी से शुरू हुई। वहीं चौथे दिन स्थानीय समय सुबह 7 बजे (भारत में उस समय सुबह के 11.30 बजे होंगे )तक 60 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 2 विकेट गंवाकर 101 रन बना लिए हैं। कप्तान केन विलियम्सन 12 रन और रॉस टेलर बिना कोई रन बनाए हुए क्रीज पर टिके हुए हैं।
इससे पहले तीसरे दिन बारिश की वजह से आधे घंटे देरी से शुरू हुए मैच में भारत ने पहली पारी में 162 रन से स्कोर बढ़ाकर 217 कर लिए। तीसरे दिन भी खराब रोशनी की वजह से मैच को पहले खत्म कर दिया गया। वहीं पहले दिन बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो सका था। दूसरे दिन टॉस हुए थे।
अब चौथे दिन के मौसम को लेकर पूर्वानुमान है कि सोमवार को रुक-रुक कर बारिश होगी और खराब रोशनी भी हो सकती है। पूर्वानुमान के अनुसार साउथैम्पटन में स्थानीय समानुसार सुबह 7 बजे(भारत में सुबह के 11.30 बज रहे होंगे) तक 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है। यानी मैच शुरू होने से करीब साढ़े तीन घंटे पहले तक बारिश होगी। ऐसे में आउटफील्ड गीली होने की वजह से चौथे दिन भी मैच के शुरू होने में देरी हो सकती है। वहीं मंगलवार को भी सुबह में 60 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई गई है।
WTC फाइनल में जिसका डर था वही हुआ:कोहली और रहाणे के जल्द आउट होने से सिमटी भारत की पारी, कीवी गेंदबाजी की नियंत्रित स्विंग ने कहर ढाया
रिजर्व डे का हो सकता है इस्तेमाल
WTC फाइनल में ICC ने रिजर्व डे भी रखा है। पहला दिन धुलने के बाद यदि 4 दिन में नतीजा नहीं निकला तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। बारिश की वजह से नुकसान हुए समय की भरपाई के लिए 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। जितने समय का नुकसान होगा, रिजर्व डे पर उतना ज्यादा समय बढ़ाया जाएगा। इसकी घोषणा मैच रेफरी टेस्ट मैच का 5वां दिन खत्म होने से एक घंटे पहले करेंगे।
WTC फाइनल के तीसरे दिन का एनालिसिस:9 टेस्ट के कुल अनुभव वाले जेमिसन और कॉनवे ने भारत को बैकफुट पर धकेला, चौथे दिन जल्द विकेट की दरकार
कोहली और रहाणे फिफ्टी से चूके
भारतीय टीम ने तीसरे दिन 3 विकेट गंवाकर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया था। इसके बाद टीम ने 71 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए। कप्तान विराट कोहली ने 44 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 49 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 34, शुभमन गिल ने 28, रविचंद्रन अश्विन ने 22 रन बनाए।
जेमिसन ने 5वीं बार 5 विकेट झटके
न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर काइल जेमिसन ने टेस्ट करियर में 5वीं बार 5 विकेट झटके। उन्होंने रोहित, विराट, ऋषभ पंत, ईशांत और बुमराह को शिकार बनाया। जबकि नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए। टीम साउदी को एक सफलता मिली।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.