- Hindi News
- Sports
- Cricket
- WTC Final Weather Update It Was Sunny In The Morning Less Chance Of Rain In The First Session
साउथैम्पटन7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शनिवार को भारतीय टाइमिंग के अनुसार दिन के करीब 11 बजे यह तस्वीर पोस्ट की।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन का खेल शुक्रवार को बारिश में धुल गया। अगले पांच दिनों के लिए भी मौसम का पूर्वानुमान अच्छा नहीं बताया जा रहा है। हालांकि, शनिवार को कुछ सकारात्मक संकेत दिखे हैं। साउथैम्पटन में शनिवार सुबह धूप खिली। उम्मीद जताई जा रही है कि आज टॉस मुकमिन हो पाएगा और दर्शकों को कुछ खेल भी देखने को मिल सकता है।
दिनेश कार्तिक ने पोस्ट की तस्वीर
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शनिवार को एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें देखा सकता है कि धूप खिली हुई है। शुक्रवार को काफी बारिश हुई थी। ऐसे में यह देखना होगा कि ग्राउंड्समैन कितनी जल्दी मैदान को खेलने लायक बना पाते हैं। साउथैम्पटन का ड्रेनेज सिस्टम अच्छा बताया जा रहा है और यह दावा भी किया गया कि बारिश रुकने पर 40-45 मिनट के अंदर मैदान को खेलने लायक बनाया जा सकता है। शनिवार को दोपहर बाद बारिश का अनुमान जताया गया है।
भारतीय खिलाड़ियों ने डार्ट खेलकर बिताया दिन
शुक्रवार को दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती है। ऐसे में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने स्टेडियम में ही डार्ट खेलकर टाइम पास किया। भारत ने पहले ही प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने कहा कि भारतीय प्लेइंग-11 इस तरह की है कि इससे प्लेइंग कंडीशन समीकरण से बाहर हो जाता है। हालांकि, उन्होंने यह भी संकेत दिया कि टॉस से पहले फिर से विचार संभव है।
23 मई को है रिजर्व डे
इंटनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस मैच के लिए 23 जून को रिजर्व डे रखा है। अगर मैच निर्धारित पांच दिनों में पूरा नहीं होता है और अगर खराम मौसम या कंडीशन के कारण ओवर बर्बाद होते हैं तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.