2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और कर्नाटक के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा, ने पिछले साल सितंबर में भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की। रॉबी अब विदेश की टी-20 लीग में हिस्सा ले रहा है। इस समय वे UAE की ILT-20 यानी इंटरनेशनल लीग टी-20 में खेल रहे है।
वे दुबई कैपिटल्स के लिए खेलते है। वे सोमवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में गल्फ जायंट्स के खिलाफ 46 गेंदों पर 79 रन की पारी के बाद ग्रीन बेल्ट प्राप्त करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उथप्पा वर्तमान में 122 रनों के साथ टॉप रन स्कोरर है।
ग्रीन बेल्ट के साथ रॉबी की फोटो वायरल हो गई। कई लोग उनकी तुलना WWE रेसलर्स से कर रहे है। क्योंकि बेल्ट हूबहू WWE में मिलने वाले चैंपियनशिप बेल्ट की तरह ही लग रहा है। नेटिजन्स ने इंटरनेट पर इसे लेकर फनी कमेंट भी किए।
ट्विटर पर फैंस ने WWE स्टार से की तुलना
फैंस ने की तुलना WWE के भारतीय मूल के रेसलर जिंदर महाल से की।
ऑरेंज कैप की जगह मिलता है ग्रीन बेल्ट
जिस तरहर IPL में टॉप रन स्केरर को ऑरेंज कैप मिलती है। ठीक उसी तरह दुबई की इस लीग में प्लेयर को ग्रीन बेल्ट दिया जाता है। उथप्पा 2007 टी-20 वर्ल्ड कप का थे हिस्सा
उथप्पा 2007 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे। भारत ने ये वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। रॉबिन ने पाकिस्तान के खिलाफ टाई हुए मुकाबले के बाद जब बॉल-आउट हुआ था। तब उन्होंने सहवाग और हरभजन के साथ थ्रो किया था। जिससे टीम इंडिया को जीत मिली थी।
IPL में बनाए 4000 से भी ज्यादा रन
उथप्पा ने भारत की तरफ से 46 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। वनडे में 6 अर्धशतकीय पारी की बदौलत उन्होंने 934 रन बनाए। जबकि टी20 में 1अर्धशतक के साथ उनके नाम 249 रन रहे। इसके अलावा उथप्पा आईपीएल में 205 मुकाबले खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 27.51 की औसत और 130.55 के स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल में 27 अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर 88 रन का रहा है।
इमरान ताहिर को मिला वाइट बेल्ट
साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को वाइट बेल्ट मिला। उन्होंने अपने दूसरे मैच में शारजाह वारियर्स के खिलाफ 3 विकेट झटके। इसके साथ ही उनके कुल 5 विकेट हो गए। वे लीग के टॉप विकेट टेकर है।
बेल्ट मिलने के बाद ताहिर बोले – मैं इस खेल का बहुत सम्मान करता हूं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.