अब भारत नहीं हार सकता बर्मिंघम टेस्ट: यहां पहली पारी में 17वीं बार 400+ का स्कोर बना, इतने रन बनाने वाली कोई टीम नहीं हारी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs England Birmingham Test LIVE Score Update; Virat Kohli Jasprit Bumrah Mohammed Shami Mohammed Siraj| IND ENG Test Day 3 Edgbaston Latest News
स्पोर्ट्स डेस्क10 मिनट पहले
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ बहुत मजबूत कर ली है। पहली पारी में भारतीय टीम ने 416 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड की आधी टीम 83 रन पर पवेलियन लौट गई। बर्मिंघम के मैदान पर 17वीं बार पहली पारी में किसी टीम ने 400+ का स्कोर बनाया है।
इतने रन बनाने के बाद आज तक कोई भी टीम हारी नहीं है। इससे पहले 16 मौकों में से 8 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती जबकि 8 मुकाबले ड्रॉ रहे।
भारत अह मैच जीतता है या ड्रॉ कराता है तो वह 15 साल बार इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल करेगा। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।
जल्द निकालने होंगे बेयरस्टो और स्टोक्स के विकेट
भारत टीम ने इंग्लैंड की आधी पारी तो समेट दी है लेकिन जब तक जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं काम अधूरा ही रहेगा। बेयरस्टो ने इस मैच से ठीक पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 394 रन बनाए थे। इनमें दो शतक शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 120 से ऊपर का रहा था। जाहिर है कि अगर बेयरस्टो बड़ी पारी खेलते हैं तो इस स्थिति से भी इंग्लैंड की वापसी करा सकते हैं। उनके अलावा टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को भी जल्द पवेलियन भेजना जरूरी होगा। स्टोक्स ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऋषभ पंत की तरह एक सेशन में मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।
दूसरा दिन रहा बुमराह के नाम
मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के 5 विकेट में से शुरुआती तीन विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। उन्होंने पहले एलेक्स लीस को तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया तो जैक क्राउली बुमराह की बाहर जाती हुई गेंद को समझ नहीं पाए और शुभमन गिल को आसान कैच दे बैठे।
इन दोनों के बल्लेबाजों के बाद बुमराह ने ओली पोप को भी अपना शिकार बनाया। पोप 10 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत की ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद को पोप छेड़ना चाहते थे और स्लिप में खड़े श्रेयस अय्यर को कैच दे बैठे। इससे पहले मैच के दूसरे दिन बुमराह ने बल्ले से भी कमाल किया था।
भारतीय पारी के दौरान बुमराह ने सिर्फ 16 गेंद में 31 रन बना दिए। स्टुअर्ट ब्रॉड के 84वें ओवर में 35 रन बने और यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ। बुमराह ने इस ओवर में चार चौके और दो छक्के लगाए। इसके साथ ही ब्रॉड की एक वाइड गेंद पर भारत को पांच रन मिले। इस ओवर में दो नो बॉल भी थे। आज तक टेस्ट मैच के एक ओवर में इतने रन कभी नहीं बने थे।
जडेजा का शानदार शतक
मैच में रवींद्र जडेजा ने बल्ले से कमाल किया और टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ दिया। उन्होंने 183 गेंद में अपना शतक पूरा किया। विदेशी धरती पर जडेजा का यह पहला शतक है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.