आज उदयपुर में सात फेरे लेंगे हार्दिक-नताशा: वैलेंटाइन-डे पर क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की, 2 साल का बेटा भी मौजूद रहा
- Hindi News
- Sports
- Married Christian Customs On Valentine’s Day, 2 year old Son Was Also Present
उदयपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या पत्नी नताशा स्टेनकोविक उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं। वैलेंटाइन डे के मौके पर दोनों ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की। आज यानी 15 फरवरी को दोनों हिंदू धर्म के अनुसार शादी करेंगे।
क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई उनकी शादी की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। तस्वीरों में नताशा व्हाइट गाउन में और हार्दिक ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि शादी में उनका 2 साल का बेटा भी शामिल हुआ।
5 तस्वीरों में देखिए क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई हार्दिक-नताशा की शादी…
दुल्हन नताशा व्हाइट गाउन में और हार्दिक ब्लैक सूट में पोज देते नजर आ रहे हैं।
शादी में दोनों का 2 साल का बेटा भी शामिल हुआ।
तस्वीर में दोनों प्यार का इजहार करते दिख रहे हैं।
हार्दिक अपनी पत्नी नताशा का हाथ चूम रहे हैं।
शादी के बाद हार्दिक और नताशा अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।
हार्दिक और नताशा 13 फरवरी को पूरे परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए थे। वहां से सभी ने उदयपुर, राजस्थान लिए उड़ान भरी। एयरपोर्ट पर नताशा के फैमिली मेबर्स भी दिखाई दिए। नताशा सर्बिया की रहने वाली हैं।
तीन दिन चलेंगी शादी की रस्में
शादी की रस्में 13 फरवरी से शुरू हुई थीं, जो 16 फरवरी तक चलेंगी। शादी का थीम पूरी तरह व्हाइट रखा गया। दुल्हन के रूप में नताशा एक सफेद गाउन पहनी। प्री वेडिंग फंक्शन जैसे मेंहदी, संगीत और हल्दी की शुरुआत 13 फरवरी की शाम से ही शुरू हो गई थीं।
31 मई 2020 को दोनों ने गुपचुप कर ली थी शादी
नताशा और हार्दिक ने कोविड के समय चोरी-छिपे शादी की थी। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने 31 मई, 2020 को बिना दुनिया को बताए शादी की थी। जुलाई 2020 में उनके घर बेटे अगस्त्या का जन्म हुआ। बच्चे के जन्म की सूचना खुद हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। कानूनी तौर पर दोनों शादीशुदा हैं लेकिन अब वो चाहते हैं कि धूमधाम से सभी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में दोबारा शादी की जाए।
हार्दिक और नताशा की मुलाकात मुंबई के क्लब में हुई थी। वहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई और आगे जाकर दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। जब हार्दिक करियर के बुरे फेज में चल रहे थे तब नताशा ने उनका काफी सपोर्ट किया था। जनवरी 2020 में दुबई में दोनों ने एक दूसरे को रिंग पहनाई और ऑफिशियली इंगेज हो गए।
पहले से था धूमधाम से शादी करने का विचार
हार्दिक और नताशा के एक करीबी ने मीडिया को बताया, ‘दोनों ने कोर्ट में शादी की थी, सब कुछ बहुत जल्दबाजी में हो गया था। उनके दिमाग में काफी पहले से एक ग्रैंड वेडिंग करने का विचार था। अब वो इसके लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।’
डीजे वाला बाबू से फेमस हुईं थीं नताशा
नताशा स्टेनकोविक का जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया में हुआ था। उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म सत्याग्रह थी। इसके अलावा वो बिग बॉस 8 और नच बलिए 9 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं। बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू से उन्हें काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी।
हार्दिक पांड्या की बात की जाए तो उन्होंने 2016 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। हार्दिक टीम के स्टार ऑलराउंडर हैं और अपने खेल से टीम को कई मैच भी जीता चुके हैं। उन्हें टीम इंडिया के अगले कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.